क्षेत्रीय
फसल बीमा की राशि डलने के बाद कई किसानों को बहुत कम बीमा राशि मिलने से एवं कई किसानों को बिल्कुल भी नहीं मिलने से किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।सीहोर के इछावर तहसील के सैकड़ों किसान आज इसी समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सोनबर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि हमारा खरीफ फसल 2019 में हमारा नुकसान भी हुआ था और हमारा प्रीमियम भी कटा था लेकिन हमें बीमा दावा राशि का भुगतान नहीं हुआ और जिन किसानों को हुआ उनको भी नाम मात्र राशि दी गई है हम किसान शासन से मांग करते हैं कि इसमें सुधार कर शीघ्र अति शीघ्र बीमा दावा राशि का भुगतान किया जाए।