भारत में 2 करोड़ मरीज ! देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 19 हजार 715 हो गई है। मतलब आज ये आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो जाएगा। भारत ऐसा दूसरा देश होगा जहां दो करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके होंगे। अमेरिका में सबसे ज्यादा 3.38 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में हालात अभी और खराब हाे सकते हैं गूगल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुंदर पिचाई ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण की हालत बहुत भयावह है। अभी हालात और खराब हो सकते हैं। लेकिन ,अमेरिका में यह देखकर हमें प्रसन्नता हुई कि राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री ब्लिंकेन सहित उच्च स्तर पर भारत और अन्य प्रभावित देशों की मदद की पहल की गई है।’ कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत कर्नाटकके चामराजनगर से बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. खबरों के मुताबिक, 24 कोविड मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गवां दी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कल कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है गोवा में बढ़ा लॉकडाउन गोवा में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना से जंग के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत प्रदेश में लेग लॉकडाउन ( Lockdown ) की अवधि को और बढ़ा दिया है। सावंत सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन का पीरियड एक सप्ताह तक और बढ़ाने की घोषणा की है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना संक्रमित कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाल आईपीएल मैच रीशड्यूल किया जाएगा. दो खिलाड़ियों का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला हुआ है. सूत्रों के अनुसार, नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पैट कमिंस सहित 5 खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं. दिल्ली में शुरु हुआ 18 + का वैक्सानेशन दिल्ली में आज से 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज खुद वैकसीनेशन सेंटर जायजा लेने पहुंचे. बता दें, दिल्ली में 77 सेंटर हैं जहां वैक्सीन लगाने की क्रिया चल रही है. पिनराई विजयन ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पंजाब में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही मिलेगी एंट्री पंजाब सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. अब पंजाब में हवाई, रेल या सड़क मार्ग से पंजाब में प्रवेश के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही गैर जरूरी सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. यह नियम 15 मई तक लागू रहेंगे. जुलाई तक रहेगी भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत-अदार पूनावाला अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में वैक्सीन की किल्लत जुलाई माह तक बनी रहेगी. पूनावाला का ये बयान ऐसे समय में आया है कि जब भारत सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करवाकर टीकाकरण अभियान में जबरदस्त तेजी लाना चाहती है.