क्षेत्रीय
16-Nov-2019

तहसील मुख्यालय से इछावर से करीब 14 किलोमीटर दूर नसरुल्लागंज मार्ग पर पूराना फांगिया जोड़ पर जंगल से पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया है। नर कंकाल को पुलिस द्वारा इछावर लाते हुए हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया। इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी फिलहाल पुलिस ने गुमशुदा व्यक्तित्वों की लिस्ट खंगालना शुरु कर दी है। शव किसी व्यस्क व्यक्ति का माना जा रहा है। शिनाख्त के मृतक के कपड़े भी खोजे जा रहे हैं।


खबरें और भी हैं