क्षेत्रीय
18-Aug-2020

बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीमें विभिन्न गावों में छापेमारी जारी रखे हुए हैं। मंगलवार को इछावर जै ई चंद्रशेखरसिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में छापेमार कर 12 हीटर जब्त किए। मीडिया से चर्चा करते हुए जे ई चंद्रशेखरसिंह ने बताया कि कुछ लोग हीटर लगाकर और चोरी छिपे कुंडिया लगा कर बिजली की चोरी करते आ रहे हैं, जिस कारण ओवर लोडिंग की वजह से ट्रासफार्मर बार-बार जल जाते हैं। और उन लोगों को परेशानी होती है, जिन्होंने कनेक्शन लिए हुए है। अब विभाग की टीमें प्रतिदिन विभिन्न फीडरों के अंतर्गत पड़ते गावों में छापेमारी कर रही है,जो भी लोग अवैध तरीके से बिजली चोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान न केवल हीटर जब्त किए जाएंगे, बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। और यह कार्रवाई लगातार जारी भी रहेगी।


खबरें और भी हैं