राष्ट्रीय
20-Aug-2022

आरती के दौरान दम घुटने से श्रद्धालुओं की मौत! मथुरा के मंदिर में आरती के दौरान दम घुटने से श्रद्धालुओं की मौत! आरती के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत मथुरा में जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में रात दो बजे मंगला आरती के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को फिलहाल वृंदावन के 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष है।भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े। मंदिर के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं। अनुमान है कि यहां क्षमता से 50 गुना अधिक श्रद्धालु पहुंच गए। सिसोदिया के घर होगी प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री! शराब घोटाले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की है। अब जल्द ही इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो सकती है। मनीष सिसोदिया पर जिन 3 धाराओं में केस दर्ज है, उनमें 2 धाराएं प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आती हैं। ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का मानना है कि इस केस में अगले 1-2 दिन में ED की एंट्री हो सकती है। मोदी बोले- उन लोगों को देश के भविष्य की परवाह नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के पणजी में 'हर घर जल उत्सव' कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस मौके पर PM मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा- सरकार बनाने में उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, जितनी मेहनत देश बनाने के लिए करनी होती है। जिन लोगों को देश की परवाह नहीं है, ऐसे लोग पानी के लिए बड़े-बड़े वादे करेंगे, लेकिन बड़े विजन के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे। 37 हजार फीट की ऊंचाई पर सो गए दो पायलट सूडान की राजधानी खारतूम से इथोपिया की कैपिटल सिटी अदीस अबाबा जा रही फ्लाइट 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। इसमें 183 पैसेंजर्स सवार थे। उसे अदीस अबाबा में लैंड करना था, लेकिन प्लेन के दोनों पायलट सो गए। इस दौरान प्लेन ऑटो पायलट मोड में एयरपोर्ट से आगे निकल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलटों को अलर्ट भेजा, जिसके बाद उनकी आंखें खुली और लैंडिंग हुई। अगले महीने भारत आ सकती हैं शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले महीने भारत आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, हसीना पांच सितंबर को चार दिवसयी भारत यात्रा पर आएंगी। कोरोना महामारी के बाद यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा होगी। सूत्रों की मानें तो शेख हसीना की यात्रा के संबंध में जरूरी प्रोटोकॉल पर चर्चा क लिए ढाका के अधिकारियों की एक टीम पहले से ही भारत पहुंच चुकी है।


खबरें और भी हैं