क्षेत्रीय
26-Jan-2023

गणतंत्र दिवस समारोह मे आयुष मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया उकवा में धूम-धाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस । जिला मुख्यालय बालाघाट में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई। गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल के कलाकारों के साथ सभी शासकीय सेवकों द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी शासकीय सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करें और शासकीय योजनाओं का किेयान्वयन बेहतर एवं प्रभावी ढंग से करें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शालाओं में बच्चों के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को खीर पूरी लड्डू आदि व्यंजन परोसे गए । मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बल्हारपुर में स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। पूज्य सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा मनाई गई बसन्त पंचमी आज पूज्य सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा बसन्त पंचमी पर्व नये श्री राम मन्दिर मे मनाया गया महिला मंडल की सचिव आरती मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में पौराणिक मान्‍यता के अनुसार विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव आज के दिन हुआ था इसलिये इस दिन को ज्ञान की देवी मां सरस्‍वती के जन्मोत्सव के रूप में सदियों से मनाया जाता आ रहा है वसंत ऋतू शीत ऋतू के अंत का सूचक है। बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। सभी लोग सुबह नहा धोकर माता सरस्वती को गुलाल अर्पित करते है उकवा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर सभी स्कूलो में ध्वजारोहण किया गया एवं प्रभात रैली निकाली गई जो सर्वप्रथम ग्राम पंचायत उकवा में ध्वजारोहण के पश्चात तहसील कार्यालय आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र बस स्टैंड उकवा पुरानी पुलिस चौकी का ध्वजारोहण करने के पश्चात कुआं नगर का भ्रमण करते हुए सूर्या ग्राउंड पहुंची जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।


खबरें और भी हैं