मनोरंजन
25-Jul-2022

फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. करण जौहर (Karan Johar) ने रविवार को पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह आज कुछ धमाकेदार अनाउंसमेंट करने वाले हैं. कल से ही फैंस उनकी इस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे. अब करण ने नई फिल्म स्क्रू ढीला की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आएंगे और शशांक खैतान (Shashank Khaitan) ने डायरेक्ट किया है. स्क्रू ढीला की अनाउंसमेंट के साथ करण ने एक वीडियो शेयर किया है. तीसरे दिन भी शमशेरा का डंका नहीं बजा साल की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा (Shamshera) को लेकर फैंस की जो उम्मीदें थीं वो टूटती हुई दिख रही हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए स्ट्रगल कर रही है. फिल्म का तीन दिनों का बिजनेस निराश करता है. पहले और दूसरे दिन सुस्त कमाई के बाद तीसरे दिन भी शमशेरा का डंका नहीं बजा है. रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी पर बॉलीवुड फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने तंज कसा है. केआरके ने ट्वीट करके निशाना साधा है. उन्होंने रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- ये क्या है! ईरानी के कैफे में तो पोर्क और बीफ भी मिलता है. छी छी भक्तों को तो डूब मरना चाहिए. केआरके का ये ट्वीट वायरल हो गया है. साउथ एक्टर कहे जाने पर धनुष का बयान धनुष एक शानदार अभिनेता है, जिन्होंने साउथ से लेकर हॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है. फिलहाल धनुष 'द ग्रे मैन' को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर रिएक्शन दिया है. एक्टर का कहना है कि वो नहीं चाहते कि कोई उन्हें 'साउथ एक्टर' कहे, बल्कि उन्हें इंडियन एक्टर कहा जाना चाहिए...


खबरें और भी हैं