नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. नेपाल के सभी प्रमुख शहरों में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर कर देश को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.दरअसल, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नेपाल में संघीयता को खारिज कर फिर से राजसंस्था की बहाली की जाए. बिना किसी राजनीतिक दल के सभी स्थानों पर नागरिक समाज बनाकर देश को धर्मनिरपेक्ष के बदले हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ब्रिटेन के मध्य लंदन में रविवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किए गए प्रदर्शन के दौरान स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया। स्कॉटलैंड यार्ड ने भारतीय उच्चायोग के बाहर ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों से प्रदर्शनकारियों के जमा होने से पहले चेतावनी दी थी। दुनिया भर में वैश्विक महामारी से अब तक 6.69 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 66,964,283 लोग महामारी का शिकार हो चुके हैं। अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) ने कहा है कि कोरोना का टीका लगने के बावजूद में भी अमेरिका में आने वाले वसंत यानी फरवरी तक 500,000 से अधिक लोगों की जान जा सकती है। राजशाही के समर्थन में नेपाल की राजधानी में सैकड़ों लोगों ने शनिवार को सड़कों पर मार्च किया। उन्होंने नेपाल का राष्ट्रध्वज लेकर नारेबाजी करते हुए देश में सांविधानिक राजशाही की फिर से स्थापना और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की। इस तरह के प्रदर्शन नेपाल में लगातार जारी हैं। इन लोगों ने दावा किया कि इसी से देशवासियों में एकता आ सकती है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिखों और ईसाई समुदाय के लोगों का उत्पीड़न लगातार जारी है। रावलपिंडी में एक मुस्लिम व्यक्ति ने ईसाई महिला की मात्र इस वजह से गोली मारकर हत्या कर दी कि उसके अभिभावकों ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, कोरल पुलिस थाने के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। मृतक सोनिया और आरोपी रावलपिंडी में ओल्ड एयरपोर्ट इलाके में रहते थे। चुला विस्टा पुलिस कंट्रोल रूम 911 पर ड्रग तस्करी को सूचना आई। पुलिस ने अपने कार्यालय की छत पर तैनात ड्रोन को बताई जगह भेजा। भीड़भाड़ वाली इस जगह पहुंच कार में बैठे संदिग्ध ड्रग तस्कर पर ड्रोन नजर रखता है। पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पिस्तौल और हिरोइन का बैग लिए गलियों में गुम हो जाता है, लेकिन ड्रोन की नजर से नहीं। अचानक ड्रोन को देख वह पिस्तौल और ड्रग छिपाकर भागने का प्रयास करता है। लेकिन मौके पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पर्सनल अटॉर्नी रूडी गुलियानी संक्रमित मिले हैं। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 76 साल के गुलयानी न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर हैं। वे ट्रम्प को चुनाव में मिली हार से जुड़े मुकदमे देख रहे थे। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, उन्हें जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। ईरान की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शाहीनदोख्त मोलवर्दी को ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें दूसरे देशों को खुफिया जानकारी देने के मामले में शनिवार को दोषी करार दिया गया। कोर्ट ने उनके देश की इस्लामिक सरकार के खिलाफ चलाए गए प्रोपेगैंडा में शामिल होने की बात भी मानी। लोकल मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, मोलवर्दी ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा- मुझे आज ही सजा की कॉपी मिली है। मैं अगले 20 दिन में इस आदेश के खिलाफ अपील करूंगी।