क्षेत्रीय
गाजियाबाद(ईएमएस ) लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर ने कहा बकरा ईद पर किसी जानवर की बली ना हो। कुर्बानी का मतलब पवित्र और सबसे प्यारी चीज को समर्पित करना होता है विधायक नंदकिशोर ने कहा जो बकरा मारकर खाएगा। वह अगले जन्म में बकरा बनेगा प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, वैसा भरता है। इस्लाम मानने वालों से निवेदन है कि इस बार पशुओं की बली ना दे।अगर कोई नहीं मानता तो वह अपने बच्चे की बली दें, निर्जीव जीवो को बलि देना, मारना और खाना सही नहीं है। ईमानदारी के साथ एक भी कुर्बानी ना हो। शासन-प्रशासन इसका ध्यान रखे। ताकि कोरोना ना फैले कुर्बानी होगी तो कोरोना फैलेगा।