क्षेत्रीय
07-Sep-2023

देवरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की उपलक्ष में विशाल बाइक रैली का आयोजन। सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और समस्त यादव समाज के द्वारा निकाली गई बाइक रैली। देवरी में 12 किलोमीटर की दूरी तय कर निकाली गई बाइक रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत। देवरी ईएमएस।। देवरी क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर क्षेत्र वा नगर सहित जगह जगह श्री कृष्ण के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा देखा गया वही। सुबह से ही पूजा अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर उत्साह पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर देवरी क्षेत्र में करीब 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए विशाल एवं भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त यादव समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मुख्य अतिथि गौरी यादव वरिष्ठ अतिथि महाराज मिर्गानाथ वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादववरिष्ठ अतिथि हर्ष यादव विधायक देवरी एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए ज्ञात हो कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय यादव शक्ति संगठन द्वारा विशाल वाहन रैली एवं चल समारोह क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ चौसठ योगिनी माता मंदिर के दरबार से शुरू की गई जो महाराजपुर नगर भ्रमण करते हुए देवरी नगर मे पहुंची जहां बाइक रैली देवरी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विवेकानंद चौराहे से होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची । EMS TV के लिए देवरी से संवाददाता निखिल सोधिया एवं कैमरा मैन भोले प्रसाद की रिपोर्ट...


खबरें और भी हैं