क्षेत्रीय
30-May-2020

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आज शनिवार 30 मई को मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर दुनिया भर से पीएम मोदी को बधाईयां मिल रही है , खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम पत्र लिख पिछले 1 साल की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, साथ ही यह भी कहा कि एक साल में लिए गए फैसले बड़े सपनों की उड़ान है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है। जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं। ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है।


खबरें और भी हैं