व्यापार
12-Aug-2020

एअर इंडिया ने पांच देशों की उड़ान सेवा को बंद करने का लिया फैसला आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर खुला जबकि निफ्टी की शुरुआत भी करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ हुई. निफ्टी बैंक में भी एक परसेंट की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में निजी बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में गिरावट दिखी है. हालांकि बाजारों में उतनी गिरावट नहीं आई है, जितनी की अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले संकेतों से आशंका जताई जा रही थी. फार्मा शेयरों में ऑरबिंदो फार्मा, कैडिला हेल्थ, सिप्ला सनफार्मा में बिकवाली दिखी है. निजी बैंक आज दबाव में दिख रहे हैं, त्ठस् बैंक, प्क्थ्ब् फर्स्ट, कोटक महिंद्रा बैंक, भ्क्थ्ब् बैंक, एक्सिस बैंक और बंधन बैंक में भी बिकवाली के माहौल के साथ शुरुआत हुई है. मेटल शेयरों जेएसडब्लू स्टील, सेल, हिंडाल्को में बिकवाली देखने को मिल रही है. भारत की सरकारी एअर लाइंस एअर इंडिया ने पांच देशों की उड़ान सेवा को भविष्य में बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही इन देशों में ऑफिस को भी बंद कर दिया जाएगा। यह फैसला लगातार हो रहे घाटे के कारण कंपनी ने लिया है। इन देशों में डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन, इटली का मिलान शहर, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम , स्पेन का मैड्रिड शहर और पॉर्चूगल का वियाना शामिल हैं. लिंक्डइन द्वारा किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में पता चला है कि लॉजिस्टिक्स, आईटी और मीडिया कर्मी अब ऑफिस नहीं जाना चाहते. वे चाहते हैं कि घर से ही काम किया जाए. सर्वेक्षण के अनुसार सॉफ्टवेयर और आईटी सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत लोग घर से ही काम करना चाहते हैं. ट्रेवल और एंटरटेनमेंट सेक्टर से 46 प्रतिशत और कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री से जुड़े 39 प्रतिशत प्रोफेशनल्स ऑफिस जाने को तैयार हैं. हांगकांग के मीडिया टायकून और कारोबारी जिम्मी लाई को सोमवार को नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. लाई पर आरोप है कि वे चीनी सरकार विरोधी लेख और सूचनाओं को प्रकाशित करते रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद लाई के स्वामित्व वाली नेक्स्ट डिजिटल लिमिटेड के शेयर में 1100 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज हुई. पिछले 7 सालों में उनकी कंपनी के शेयर का ये उच्चतम स्तर रहा. बीमा नियामक इरडाई (आईआरडीएआई) ने थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (टीपीए) को बीमा कंपनियों की ओर से स्वास्थ्य दावों के पेमेंट के फैसले नहीं लेने का निर्देश दिया है. इसका मतलब हुआ कि दावे के पेमेंट के लिए पॉलिसीधारक और बीमा कंपनी के बीच कोई नहीं होगा. इसमें टीपीए को केवल दावों के प्रोसेसिंग के लिए शामिल किया जाएगा. वैश्विक बाजारों से मजबूती का संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से मंगलवार को लगातार चैथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 224.93 अंक ऊपर 38407.01 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.46 फीसदी ऊपर 52.35 अंकों की तेजी के साथ 11322.50 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहने और विदेशी कोषों की तरफ से निवेश प्रवाह जारी रहने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा. बीमा नियामक इरडाई (आईआरडीएआई) ने थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (टीपीए) को बीमा कंपनियों की ओर से स्वास्थ्य दावों के पेमेंट के फैसले नहीं लेने का निर्देश दिया है. इसका मतलब हुआ कि दावे के पेमेंट के लिए पॉलिसीधारक और बीमा कंपनी के बीच कोई नहीं होगा. इसमें टीपीए को केवल दावों के प्रोसेसिंग के लिए शामिल किया जाएगा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कम होने से आज घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,317 रुपये घटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की बात करें, तो यह 2,493 रुपये सस्ती हुई और इसकी कीमत 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि असम के तिनसुकिया जिले के बागजान गैस कुएं में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का संचयी नुकसान क्रमशः 25,624 मीट्रिक टन और 616.2 लाख मानक क्यूबिक मीटर (डडैब्ड) रहा. बागजान तेल क्षेत्र स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक तेल कुएं में गैस रिसाव हुआ. गैस का रिसाव 27 मई 2020 को शुरू हुआ था. इसने बीते नौ जून को आग पकड़ ली. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने बताया कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (फप्ठ) को शेयरों का आवंटन कर 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह अपने 15,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए 442.16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया था. कोरोनाकाल में नौकरी पेशा वालों के लिए एक निराशाजनक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ज्यादातर कंपनियों में कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाई जाएगी. टीमलीज की नौकरियों और वेतन पर प्राइमर रिपोर्ट-2020 के मुताबिक, बहुत कम ही कंपनियां इस साल इंक्रीमेंट को लेकर प्लान बना रही हैं. हालांकि, यह इंक्रीमेंट भी बेहद मामूली होगा. कोरोना संकट के चलते पहले से ही अनेक कंपनियों द्वारा वेतन में 10 से लेकर 50ः तक की कटौती की गई है. इनकम टैक्स विभाग ने हवाला कारोबार की मार्फत 1000 करोड़ रुपए के लेन-देन का भंडाफोड़ किया है. यह रकम हांगकांग के जरिए भेजी गई. बताया जाता है कि चीनी कंपनियों की सब्सिडियरी कंपनियां और संबंधित लोगों ने शेल कंपनियों के जरिए भारत में फर्जी कारोबार के नाम पर करीब 1000 करोड़ रुपए की क्रेडिट ली है. इस काम में कई भारतीय बैंक कर्मचारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल पाए गए. चीनी व्यक्तियों के कहने पर करीब 40 बैंक अकाउंट डमी कंपनियों के नाम पर खुलवाए गए. इन अकाउंट्स में करीब 1000 करोड़ रुपए क्रेडिट किया गया है. अक्सर लोगों के एटीएम कार्ड से फ्रॉड होने की सूचनाएं आती रहती हैं. फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक भी समय-समय पर अपने ग्राहकों को सचेत करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (ैजंजम ठंदा व िप्दकपं) भी ऐसे ही टिप्स को अपने ग्राहकों के साथ शेयर करता रहता है, ताकि उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो. एसबीआई ने अपील की है कि ग्राहकों को किसी भी एटीएम-कम-डेबिट कार्ड धोखाधड़ी से बचने के लिए पूरी प्राइवसी में एटीएम लेनदेन करना चाहिए. एसबीआई ने ट्वीट किया,श्आपका एटीएम कार्ड और पिन महत्वपूर्ण हैं. यहां आपके पैसे सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं.श् एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल करें. कभी भी अपना पिन ध् कार्ड डिटेल्स शेयर न करें. अपने कार्ड पर पिन कभी न लिखें. अपने कार्ड के डिटेल्स या पिन के लिए इ मेल एसएमएस या कॉल का जवाब न दें. अपने जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर से अपने पिन के रूप में नंबर का इस्तेमाल न करें. अपने ट्रांजेक्शन की रिसीद को डिस्पोसे ना करें. अपना ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश करें. कीपैड हेरफेर से सावधान रहें, एटीएम या पीओएस मशीन का इस्तेमाल करते समय हीट मैपिंग करें. अपने कंधे के पीछे अपना पिन चुराने वाले किसी व्यक्ति से खुद को सुरक्षित रखें. लेन-देन अलर्ट के लिए साइन अप करना सुनिश्चित करें. रात में करें ओटीपी आधारित कैश विथड्रॉल सिस्टम का उपयोग बैंक ने हाल ही में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच एटीएम पर कैश विथड्रॉल करते वक्त ओटीपी आधारित सिस्टम को शुरू किया है. इसको 1 जनवरी 2020 से लागू किया गया था. देश के सबसे बड़े मनी लेंडर एसबीआई ने अपने एटीएम विड्रॉल चार्ज में बदलाव किए थे जो 1 जुलाई से लागू हुए थे. कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए, एसबीआई ने 30 जून तक तीन महीने की अवधि के लिए एटीएम सेवा शुल्क की माफी की घोषणा की थी.


खबरें और भी हैं