#hindinews #mpnews #vishwassarang फूल माली समाज द्वारा वृंदावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा 18 जुलाई से शुरू होगी । जो 7 दिनों तक चलेगी । कथा के लिए फूल माली समाज सहित अन्य सामाजिक श्रद्धालु सोमवार शाम भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुए । कथा में करीब 150 श्रद्धालु वृंदावन धाम के लिए गए हैं । जिन्हें भोपाल रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस कथा को प्रख्यात कथावाचक चेतन स्वरूप शास्त्री द्वारा वाचन किया जाएगा । फूल माली समाज भोपाल क्षेत्र के अध्यक्ष राधेश्याम माली ने बताया कि विगत वर्षों में हरिद्वार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया गया था और उसके बाद सामाजिक बंधुओं के आग्रह पर आप वृंदावन धाम की पावन धरा पर इस कथा का आयोजन होने जा रहा है ।