क्षेत्रीय
17-Sep-2019

1 गवर्नमेन्ट कालेज और डीडीसी कालेज में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक मितेश सिंह द्वारा भावी पीढ़ी के नागरिकों को रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं और उनकी रोकथाम के उपाय बताए गए। फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियां और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 182 के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए आरक्षित बोगियों और दिव्यांगो की बोगियों में प्रवेश निषेध के संबंध में जानकारी दी गई और रेलवे में चेन पुलिंग की हो रही अनावश्यक घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। मितेश सिंह ने छात्रों से असामाजिक तत्वों की रोकथाम में रेलवे को सहयोग देने की अपील की और उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से उनकी सहायता से आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकते हैं। 2 शहर के साथ साथ जिले में हेलमेट को लेकर दोपहिया वाहन चालको पर करवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे पुलिसकर्मियों पर भी करवाई की जा रही है। जो बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन का चला रहे हैं। दरअसल पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय ने पुलिसकर्मियों पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाना अनिवार्य कर दिया है। अपने निर्देश में कप्तान ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मी उन्हें बिना हेलमेट वाहन चलाते दिखा तो वे स्वयं कार्रवाई करेगे। इसी कड़ी में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने ऐसे दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। गौरतलब है कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने पिछले 3 महिनों में 4हजार 761 चालको पर कार्रवाई की है।बकि इस बीच 15 लोगो ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे।यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में आम लोगो के साथ पुलिसकर्मियों पर भी बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। 3 शहर के खजरी चौक में 25 करोड रूपए की लागत से बन रहा आरओबी इस समय दुकानदारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बारिश में कीचढ़ और दलदल की वजह से वैसे ही दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे है। उपर से अब निर्माण कंपनी ने लेंटर के लिए बनाए जा रहे जाल से दुकानदारों को विरोध करने मजबूर कर दिया है। मंगलवार को एक जुट हुए व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी दुकानों के सामने कंपनी काम लेंटर का जाल बनाती है तो वह निगम के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे।


खबरें और भी हैं