क्षेत्रीय
24-May-2023

उमरिया जिले के भरौला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजित होने कार्यक्रम में लोगों को लेकर जा रही बस घघरी नाका के पास पलट गई। इस घटना में मौके पर ही 3 लोगों की मौत की मौत हो गई है। इसके अलावा कई घायलों को जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो उमरिया जिले के नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पहले हुई घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्‍य ग्रामीण घायल हो गए हैं। घायलों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमे से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और भाजपा को सैकड़ो वाहन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्र से भीड़ बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगो की भीड़ को दिखाया जा सके।


खबरें और भी हैं