राष्ट्रीय
17-Sep-2019

1 कश्मीर में अमन चौन का माहौल - गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में खुला वातावरण है। वहां शांति का माहौल है। शाह ने कहा कि 5 अगस्त से 17 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली और न ही किसी नागरिक की जान गई। 2 जन्मदिन- मोदी ने बटर फ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को अपने 69वे जन्मदिन के मौके पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध पहुंचे, नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने इको-टूरिज्म साइट को देखा, और बटर फ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाईं 3 मुस्लिम पक्षकार ने कहा- राम इमाम-ए-हिंद राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को 25वें दिन सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में अल्लामा इकबाल का शेर पढ़ा। उन्होंने कहा- है राम के वजूद पे हिंदोस्तां को नाज, अहल-ए-नजर समझते हैं उसको इमाम-ए-हिंद। उन्होने कहा कि राम की पवित्रता पर कोई विवाद नहीं है। इस पर भी सवाल नहीं है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में कहीं हुआ था। 4 19 सितंबर को तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु में 19 सितंबर को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे। सिंह तेजस के दो सीट वाले एयरक्राफ्ट में सवार होंगे। 5 दिग्विजय का भाजपा पर हमला वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (ठश्रच्) पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह के निशाने पर एक बार फिर भगवा और भाजपा हैं. भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भगवा ड्रेस ) पहनकर लोग रेप कर रहे हैं. 6 गैर भरोसेमंद और धोखेबाज है कांग्रेस- मायावती राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कांग्रेस को गैर भरोसेमंद और धोखेबाज करार दिया है. मायावती ने मंगलवार सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. उन्होंने पहला ट्वीट किया, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द एवं धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है. 7 अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार एक और पैकेज का ऐलान करेगी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार एक और पैकेज का ऐलान करेगी। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक तैयारी पूरी हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले कुछ दिन में नई घोषणाएं करेंगी। 8 ड्रीम गर्लश् ने चार दिन में कमाए 50 करोड़ आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की फिल्म श्ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है । फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक श्ड्रीम गर्ल ने अब तक 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 9 पाकिस्तान- हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत पाकिस्तान में एक हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का नाम नम्रता चंदानी बताया गया है। नम्रता लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में बीडीएस लास्ट सेमेस्टर की स्टूडेंट थीं। नम्रता का शव उनके हॉस्टल के कमरे में पलंग पर मिला। 10 शेयर बाजार - सेंसेक्स 642 अंक गिरकर 36481 पर बंद शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 642 अंक की गिरावट के साथ 36,481 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 186 अंक नीचे 10,817 पर हुई।


खबरें और भी हैं