क्षेत्रीय
29-Jun-2023

संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । इसी नाराजगी के चलते पिछले दिनों संघर्ष मोर्चा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें उनके द्वारा लंबित मांगों को लेकर आगामी 3 जुलाई को प्रदेश व्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया गया था इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक जीवी रश्मि ने संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को बुलाया और उनके साथ लंबित मांगों को लेकर बैठक की । इस बैठक की जानकारी देते हुए संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष अंगिरा पांडे ने बताया कि लंबित मांगों को लेकर प्रबंध संचालक के साथ लंबी बैठक हुई है जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर एक माह के अंदर निर्णय कर आदेश जारी कर दिए जाएंगे । इस आश्वासन पर संयुक्त मोर्चा ने अपने आंदोलन को 1 माह के लिए स्थगित कर दिया है । पांडे ने बताया कि अगर 1 माह के अंदर उनकी मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो फिर 1 अगस्त 2023 को आंदोलन किया जाएगा ।


खबरें और भी हैं