परीक्षाओं को लेकर आया बड़ा फैसला ! CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा और जरूरी फैसला किया। 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की परीक्षा अभी टाल दी हैं। इस पर सरकार 1 जून को फैसला करेगी। राजस्थान में कोरोना वैक्सीन चोरी राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच वैक्सीन के चोरी होने का मामला सामने आया है। जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कावंटिया अस्पताल से करीब 320 डोज की 32 वॉयल चोरी हाे गई हैं। एक वायल में दस डोज रहती हैं। इस मामले में कांवटिया अस्पताल के मेल नर्स ने शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। योगी आदित्यनाथ की कोरोना संक्रमित देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को उनके ऑफिस के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरी दुनिया के 8% नए मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में मिले महाराष्ट्र में दूसरी बार 60 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 60,212 नए केस मिले हैं। इससे पहले 11 मार्च को 63,294 मरीज मिले थे। नए मरीजों के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर है। 13 दिन में नए केसों की संख्या 4 गुना बढ़ी राजस्थान में एक दिन में मिलने वाले केसों की संख्या 13 दिन में 4 गुना बढ़ गई है। पहली लहर के मुकाबले ये रफ्तार करीब ढाई गुना ज्यादा है। इस साल 1 अप्रैल को 24 घंटे में 1350 नए केस मिले और 13 अप्रैल को ये संख्या 5528 हो गई यानी नए केस मिलने की रफ्तार चार गुना बढ़ गई। अहमदाबाद में ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट शुरू कोरोना संक्रमण के बीच देश में पहली बार अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) ने ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट शुरू किए हैं। गाड़ियों में ही लोगों के सैंपल 5 मिनट के भीतर कलेक्ट कर लिए जा रहे हैं। मनपा ने न्यू बर्ग सुप्राटेक लैबोरेटरी के साथ मिलकर ड्राइव थ्रू टेस्टिंग शुरू की है। कलेक्शन के लिए जीएमडीसी ग्राउंड पर 5 सेंटर बनाए गए हैं। राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल में पहली रैली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोरदार तरीके से प्रचार कर वोट की अपील की जा रही है तो वहीं एक दूसरे के ऊपर जमकर जुबानी हमले भी किए जा रहे हैं. बुधवार को पहलीरैली करने बंगाल पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य की सत्ता में आएगी तो वे इस बर्बाद कर देगी. Corona संकट के बीच पी चिदंबरम का PM Modi पर निशाना शभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मोदी सरकार एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने टीक उत्सव के बीच पीएम मोदीपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश में कोविड रोधी टीके की आपूर्ति और वितरण के प्रबंधन में अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली कैपिटल के बॉलर नॉर्खिया कोरोना पॉजिटिव राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच से एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली के फास्ट बॉलर एनरिक नॉर्खिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कगिसो रबाडा ने भी उनके साथ हवाई यात्रा में सात घंटे बिताए थे।