खराब परीक्षा परिणाम से कन्या महाविद्यालय की छात्राओं में आक्रोश रैली निकालकरदिया सांकेतिक धरना नागपंचमी पर नागदेवता की हुई पूजा महाप्रसाद का हुआ वितरण बैंक सीईओं ने शाखा प्रबंधकों संस्था प्रबंधकों की ली बैठकत्रा रानी दुर्गावती युनिवर्सिटी से ङ्क्षछदवाड़ा युनिवर्सिटी में बालाघाट जिले के महाविद्यालय जाने से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर वर्ष परीक्षा परिणाम खराब आ रहा है जिससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है। गत दिवस बीए बीएससी व बीकॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसी तरह बायो केमेस्ट्री व जियोलॉजी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा है। जिससे सोमवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी पर्व भक्तिमय माहौल में मनाया जाता है। इस दिन नागों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। २१ अगस्त नागपंचमी के दिन सोमवार को हर्षोल्लास से ाक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नागमंदिरों में नागदेवता का दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। सोमवार पडऩे की वजह से नाग पंचमी का महत्व और बढ़ गया है। शहर मु यालय के बस स्टैण्ड स्थित नागमंदिर में नागपंचमी पर्व मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में नागदेवता की पूजा अर्चना करने भक्तों की भीड़ लगने लगी जो देर शाम तक चलते रही। सुबह करीब ११.३० बजे सर्पी बारी वालों ने दोहा गाकर नागदेवता की आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। देवसर्रा पादरीगंज पाटादाह सोनखार गुडरु सकरी घघरिया के शिव भक्तों ने २१ अगस्त को कावड़ यात्रा निकाल कर खैरगाव शिव धाम पहुचने के लिए मनकुवर नदी से जान जोखिम डालकर मनकुवर नदी पार कर खैरगाव शिव धाम पहुँचकर भगवान शिव का अभिषेक पूजन कर धर्म लाभअर्जित कियाए इस कावड यात्रा में पुरुषों के साथ बुजुर्गों महिला बच्चे शामिल रहे। इस कावड यात्रा में परसवाड़ा के पूर्व विधायक मधु भगत शामिल होकर सभी कावाडियो एवं बड़ेे बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों को हाथ पकड़ कर मनकुवर नदी पार कराया । सावन मास के सातवें सावन सोमवार २१ अगस्त को शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करने व शिवलिंग में जल चढ़ाने सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। दूर-दूर से कांवडिय़ों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कांवड़ में जलाशयों व नदियों से जल लाया गया। सोमवार को उपनगरीय क्षेत्र वार्ड नंबर १ बूढ़ी से श्री सत्य सांई सेवा समिति महिला मंडल द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन को लेकर जिले के सभी शाखा प्रबंधक और संस्था प्रबंधक सजगता से कार्य पूर्ण करे। जिसके चलते कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में २१ अगस्त को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभागार मेे बैठक बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी जोशी फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे रौनक चौकसेए राजनदनी परिहार उपस्थित रहे श्री पटले ने शाखावार समीक्षा करते हुए कहा कि बैंकिग कार्य के अंतर्गत वीवीआरए सीटीआरए एसटीआरए खातों की केवायसी खरीफ ऋण वितरण अमानत वृद्धि साख सीमा वृद्धि मध्यम कालीन ऋण वितरण मत्स्य पालन केसीसी पशुपालन आदि का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे। आदिवासी गोवारी समाज संगठन के द्वारा गोवारी समाज को म.प्र में अनुसूचित जन जाति में शामिल कर प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर काफी लंबे समय से धरना आंदोलन व ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे गोवारी समाज द्वारा आगामी ४ सित बर को आंदोलन कर हजारों की सं या में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर का घेराव किया जाएंगा। उक्त बातें आदिवासी गोवारी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने सोमवार को बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में पत्रकारों से चर्चा में कहीं।