मनोरंजन
28-Jan-2022

सर्दी में नहा लिया करो मैम. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स के लिए जानी जाती हैं. दीपिका का लुक उनके फैंस को इतना पसंद आता है कि वह उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन कुछ समय पहले दीपिका ने अपनी सेल्फी शेयर की थी. जिसमें उनके बिखरे बाल नजर आ रहे थे. जिसके बाद फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए थे. एक यूजर ने लिखा-लगता है इनकी कंघी नहीं मिल रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप बालों में साबुन लगाकर रखो. वहीं एक ने दीपिका के बाल देखकर कह डाला कि उन्हें हेयरकट की जरुरत है. एक यूजर ने तो दीपिका को नहाने की सलाह दे डाली थी. एक यूजर ने लिखा- सर्दी में नहा लिया करो मैम. नेता जी के स्टैच्यू पर जावेद अख्तर के बोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए इंडिया गेट पर उनका होलोग्राम स्टैच्यू लॉन्च किया था। इसे लेकर फेमस राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जावेद अख्तर ने अपने पोस्ट में लिखा, "नेता जी के स्टैच्यू का विचार तो अच्छा है, लेकिन स्टैच्यू को लेकर पसंद सही नहीं है। सारे दिन इस स्टैच्यू के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और स्टैच्यू का पोज सैल्यूट करते हुए होगा। यह उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं है। स्टैच्यू में वो या तो बैठे होने चाहिए या फिर अपने हाथ को हवा में लहराते हुए जैसे कोई एक नारा लगा रहे हों।" लुकाछुपी-2 का पैकअप एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग लुकाछुपी-2 फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर एक इमोशनल और लंबा नोट लिखा है। इस नोट में सारा ने विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नाम में क्या रखा है? अभी तो रैप-अप हुआ है।"


खबरें और भी हैं