क्षेत्रीय
26-Aug-2019

1 जबलपुर यूनिवर्सल योग कल्चर के तत्वाधान में आज अंतर शालेय सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई थी इसके अंतर्गत बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया । इस प्रतियोगिता में संस्कारधानी के कई स्कूलों ने भाग लिया । 2 कुख्यात गैंगस्टर विजय यादव और उसके साथी समीर खान का हुआ एनकाउंटर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नरसिंहपुर से शुरू हुआ विजय यादव एनकाउंटर विवाद अब जबलपुर में भी देखने को मिल रहा है।विजय यादव के परिजनों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर आईजी के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विजय यादव और उसके साथी समीर यादव का जो एनकाउंटर हुआ है वह पूरी तरह से फर्जी है। 3 जबलपुर के चढ़ार समाज कल्याण विकास समिति नेथाना पाटन के अंतर्गत नूनसर चौकी में पुलिस की हिरासत में सुरेश चढ़ार की मृत्यु हो जाने की निंदा की है । औऱ इसकी न्यायिक जांच की मांग की है । 4 जबलपुर में 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाई। जानकारी के मुताबिक शुभम चौधरी नामक लड़का युवती को परेशान करता था जिसके बाद तंग आकर युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । 5 बरेला के कटिया घाट में ग्रामीणों नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर यह प्रदर्शनकिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों नेउन्हे समझा बुझा कर प्रदर्शन खत्म कराया


खबरें और भी हैं