सुलगा भीलवाड़ा, 33 थानों की पुलिस तैनात राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा सुलग रहा है। यहां सांगानेर में बुधवार रात को यहां दो युवकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा नकाबपोशों ने मारपीट करके उनकी बाइक जला दी। इसके बाद लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। भीलवाड़ा के SP एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। यहां सांगानेर के करबला रोड पर बैठे हुए दो युवक आजाद और सद्दाम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद हालात बिगड़े। अब तक दोनों युवकों पर हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। हालात को देखते हुए सांगानेर इलाके में 33 थानों के 150 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ओम बिड़ला के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर सांसदों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। स्पीकर ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए। मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है। कोरोना के 3275 मामले सामने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 70 अधिक है। इस दौरान 55 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में 24 अधिक है। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद जारी महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद जारी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बुधवार को जारी बाला साहब ठाकरे के वीडियो के जवाब में अब शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक नया वीडियो जारी किया। राज ठाकरे के वीडियो को 'चीप कॉपी' यानी सस्ती नकल बताते हुए चतुर्वेदी ने उनके द्वारा जारी वीडियो को असली बताया है। बारिश होने के बाद काफी राहत पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत के लोगों को बुधवार शाम को बारिश होने के बाद काफी राहत मिली। बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं तापमान में भी गिरावट आई। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल एक सप्ताह तक अभी लोगों को राहत मिली रहेगी।