क्षेत्रीय
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार सुबह स्टेट हैंगर से दंतेवाड़ा पहुंचे। उनके साथ राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बस्तर सांसद दीपक बैज राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी दंतेवाड़ा पहुंचे थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव के पास सड़क पर आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके पहले नक्सलियों ने अरनपुर और आसपास के जंगलों में अपने मूवमेंट की झूठी खबर फैला दी थी। नक्सलियों के झांसे में डीआरजी तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवान आ गए।