इमरान सरकार का विरोध कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शेख राशिद अहमद ने बेतुका बयान दिया है। रावलपिंडी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर आंसू गैस के गोले इसलिए छोड़े गए, क्योंकि काफी वक्त से इनका इस्तेमाल नहीं किया गया था और इसलिए इनका टेस्ट जरूरी था। किसी वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्ष में नजर आने वाले पूर्व फौजी अफसर भी अब उनका सख्त विरोध करने लगे हैं। इमरान की विदेश नीति पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने इमरान का नाकारा और नालायक तक कह दिया। हालांकि, इस पूर्व फौजी अफसर ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद का बचाव किया। अमजद शोएब पाकिस्तान के लिए जाना-पहचाना नाम है। वे मुल्क के लगभग हर न्यूज चैनल पर आर्मी और फॉरेन पॉलिसी के एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते हैं। शोएब अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इसके पहले तक वे खुले तौर पर इमरान और फौज का बचाव करते आए हैं। म्यांमार में चुनी हुई सरकार के तख्तापलट को 14 दिन बीत चुके हैं। यहां के लोगों में जितना गुस्सा अपने देश की सेना के खिलाफ है, उतना ही चीन के खिलाफ भी। तीन दिन में दूसरी बार यहां चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। लोगों ने- शर्म करो चीन के नारे लगाए। करीब 12 हजार लोगों ने यांगून में चीनी एम्बेसी के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि, फौज ने बहुत कम लोगों को एम्बेसी एरिया के पास जाने दिया। जापान ने रविवार को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को अप्रूव कर दिया। साथ ही कहा कि कुछ दिनों में देश में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। हालांकि, जापान इस मामले में अमेरिका समेत दूसरे देशों से कई महीने पीछे है। जापान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इससे पहले उसने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। शुक्रवार को एक सरकारी पैनल की ओर से पुष्टि किए जाने के बाद स्वदेशी वैक्सीन का ऐलान किया गया। क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल रिजल्ट से पता चला है कि वैक्सीन ने विदेशों में किए गए टेस्ट में एक जैसी एफिकेसी दिखाई है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट जल्द ही दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। इस वैरिएंट से निकलने में दुनिया को कब से कम एक दशक का समय लग जाएगा। इनमें सबसे ज्यादा संक्रामक ब्रिटेन के केंट क्षेत्र में फैले कोरोना वैरिएंट को बताया जा रहा है। जेनेटिक सर्विलांस प्रोग्राम के प्रमुख शेरोन ने बताया कि साउथ-ईस्ट इंग्लैंड में मिला कोरोना का नया वैरिएंट जल्द ही पूरी दुनिया में फैल सकता है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 28 लाख 88 हजार 430 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि इनमें से 6 लाख 39 हजार 899 लोगों को इसके दो टीके लग चुके हैं। फ्रांस का लक्ष्य मई के अंत तक अपने यहां के 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना है और सभी वयस्कों का टीकाकरण अगस्त के अंत तक किए जाने का लक्ष्य बनाया गया है। दुनिया की सबसे खूंखार जेलों में शुमार क्यूबा की ग्वांतोनमो बे जेल को एक बार फिर बंद करने की कवायद हो रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन इसे बंद करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि बाइडेन का लक्ष्य अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस जेल को बंद करना है। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा कि विवादास्पद जेल बंद करने के लिए रक्षा विभाग, राज्य और न्याय विभागों के साथ मिलकर काम करेगा। राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में कहा था कि वे कांग्रेस में इस जेल को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि इसे मंजूदी नहीं दी गई तो वह अपने वीटो पॉवर का इस्तेमाल करेंगे। इजराइल ने रोज 2000 विदेशी एयर पैसेंजर्स को देश आने की मंजूरी दे दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार को बताया कि कोरोना पर कंट्रोल के लिए 25 जनवरी से बंद एयर ट्रैफिक में ढील देने की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया गया है। डिफेंस मिनिस्ट्री को यहां आने वाले पैसेंजर्स को होटल में क्वारैंटाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।