1 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज त्रिस्तरीय पंचायती पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण किया गया चौरई एवं सौसर विधानसभा सहित कई विधानसभा क्षेत्रों का आने वाले गांव का आरक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे । 2 सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के ग्राफ को कैसे कम किया जा सकता है इसके लिए वर्ल्ड बैंक की टीम ने सुध लेना शुरू कर दिए । बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे टीम के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद भी निरीक्षण के लिए निकले। इस बीच टीम के सदस्यों ने बताया कि रोड सेफ्टी के तहत छिंदवाड़ा जिले को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया। जिसके तहत सड़कों के ब्लैक स्पॉट एवं यातायात सुधार के कार्य कराए जाएंगे । बताया जा रहा है कि वर्ल्ड बैंक की योजना में जहां जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सुविधा बढ़ाया जाना शामिल है, वही हाईवे के आसपास कुछ स्थानों पर छोटे ट्रामा सेंटर बनाने की भी तैयारी है टीम का कहना है कि छिंदवाड़ा में सुधार कार्य करने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाएंगे । 3 कांग्रेस कार्यालय में आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था प्रार्थना सभा में फोटो पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया एवं फवारा चौक में बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए संकल्प लिया 4 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का अंग्रेजी विषय के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जाणकारी मांगी। उन्होंने रोहना कला,बनगाँव, लोनिया क्रबल, कन्या जवाहर हाई स्कूल, शुकलुधाना, कुकड़ा जगत और सीता बाई आदि स्कुलो के 1 से 8 वी तक के अध्ययन अध्यापन कार्य की जानकारी लेते हुए अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए है। 5 ठेका प्रथा के विरोध में उतरे निगम स्वास्थ विभाग के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को ताकत दिखाई । उन्होंने रैली निकालकर गांधी चौक पहुंच गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद कलेक्ट्रेट व निगम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा उनका कहना था कि निगम के अधिकारियों ने सीएम कमलनाथ द्वारा वचन पत्र में शामिल ठेका प्रथा समाप्त करने दिए गए वचन के खिलाफ एक निजी कंपनी को 55 करोड़ रुपए की राशि में 3 साल का सफाई ठेका दे दिया जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं । 6 शुक्रवार 31 जनवरी को शासकीय बैंको की हड़ताल होने के कारण कृषि उपज मंडी कुसमैली में भी नीलामी कार्य बन्द रहेगा। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि भुगतान में आने वाली परेशानी को देखते हुए मंडी प्रांगण में नीलामी का कार्य बंद रहेगा । बता दे कि इसके साथ ही मंडी में कामकाज 3 फरवरी से शुरू हो सकेगा। 7 पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले भर में स्कूली बच्चों के बीच चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम में बच्चो को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सारंगबिहरी हाई स्कूल में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिसेन और उनकी टीम ने पहुंचकर बच्चों से मुलाकात करते हुए जनसंवाद का आयोजन किया। 8 आपने अभी तक सूने घरों में सेंधमारी, चोरी की खबरें देखी-सुनी होंगी, लेकिन कभी किसी बड़े वाहन को सूने घर में घुसते नहीं देखा होगा। गुरूवार को अजीबोगरीब घटना सौंसर स्थित नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर लीलाधर जोगी के सूने मकान में घटित हुई। सबसे चौकाने वाला पहलु यह है कि गुरूवार को ही इस नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश भी था और इसी घर में तैयारियां जमकर चल रही थी, इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सूने घर में जा घुसा, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अलबत्ता नवनिर्मित मकान जरूर क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 9 चौक से कॉलोनी मेंभागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसके चलते आज भागवत गीता पुराण की शोभा यात्रा निकाली गई पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजन कर भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ढोल बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई 10 शहर के चंदन गांव में आज वार्ड नंबर 8 के पार्षद महेश के निवास स्थान पर क्षेत्र की सभी महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी महिलाओं ने पूजन पाठ कर सुख समृद्धि एवं शांति पति की लंबी उम्र की कामना हेतु हल्दी कुमकुम बनाया