राष्ट्रीय
19-Jan-2021

1 दुनिया के 13 देश अब कोरोना मुक्त दुनिया के कई देशों में कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी वीकली रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के 13 देश और आइलैंड्स अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसमें अमेरिका, पाकिस्तान, ब्राजील, यूके, फ्रांस जैसे बड़े देश शामिल हैं। 2 राहुल गांधी ने कृषि कानूनों की कमियां बताने वाली बुकलेट की रिलीज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा उन्होने कहा कि तीनों कृषि कानून खेती को बर्बाद कर देंगे.. इस दौरान उन्होने ‘किसानों की पीड़ा’ पर ‘खेती का खून’ शीर्षक से एक बुकलेट जारी की 3 बंगाल चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल जारी बंगाल में अगले कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान छिड़ चुका है। अब सी वोटर ने बंगाल चुनावों की एक झलक के लिए ओपिनियन पोल जारी किया है। इस पोल के मुताबिक अभी तक की स्थिति में भाजपा 100 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन सरकार ममता की ही बनती हुई नजर आ रही है। 4 देश के 3 और एयरपोर्ट संभालेंगे अडानी ग्रुप अदाणी ग्रुप को देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट की जिम्मेदारी मिली है। मंगलवार को अदाणी पोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच कंशेसन समझौता संपन्न हुआ। इसके तहत अगले 50 सालों के लिए जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अदाणी ग्रुप के पास होगी। 5 बुधवार को होगी 10वें दौर की वार्ता कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों का आंदोलन 55वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच आज अन्नदाताओं और सरकार के बीच जो 10वें दौर की वार्ता होने वाली थी वह अब कल होगी। 6 पीएम और गृह मंत्री ने टीम इंडिया को दी बधाई टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली...जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी... 7 नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लें व्हाट्स एप - केंद्र सरकार सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चल रहे विवाद में अब केंद्र सरकार भी कूद गई है। सरकार ने वॉट्सऐप से कहा है कि ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए हालिया बदलावों को वापस लिया जाए। सरकार का कहना है कि किसी भी तरह का एकतरफा बदलाव निष्पक्ष और स्वीकार करने योग्य नहीं है। 8 परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। आज शिक्षा मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी की जिसके अनुसार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस पिछले वर्ष की तरह ही समान रहेगा और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी। 9 डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचला, 15 मजदूरों की मौत गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है। सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले थे। 10 16वें मंगलवार बाजार बढ़त पर बंद बाजार में आज मुनाफे का मंगलवार रहा। लगातार 16वें मंगलवार बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 834 अंक चढ़कर 49,398 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 240 अंक चढ़कर 14,521 पर बंद हुआ है।


खबरें और भी हैं