1 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना पर चर्चा की सीरीज के तहत आज बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात की। बजाज ने कहा- ष्कोरोना सनसनी इसलिए बना, क्योंकि विकसित देशों के अमीर इससे प्रभावित हैं। लोग कह रहे हैं कि टीबी, निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से भारत में लाखों बच्चों की मौत होती है, लेकिन कोरोना ने विकसित देशों को सीधे प्रभावित किया है।ष् 2 केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत की घटना पर राजनीति से लेकर उद्योग और खेल जगत तक के लोगों में गुस्सा है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि ये बहुत बेहरमी है, भारतीय संस्कृति में ऐसा नहीं होता। दोषियों को पकड़ने के लिए हमने सीनियर अफसर तैनात कर दिए हैं। दोषियों को सजा दी जाएगी। 3 केरल में पटाखे खाने से हथनी की मौत पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा है कि यह हत्या है. उन्होंने 600 हाथियों के मारे जाने का जिक्र करते हुए प्रदेश के वन मंत्री और वन सचिव से इस्तीफा मांगा. 4 महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान ने समुद्र में रास्ता बदल लिया. फिर भी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश के साथ तूफानी हवाओं से पेड़ गिर गए.मुंबई में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. रायगढ़ में घर से निकले शख्स पर ट्रांसफार्मर गिरने से उसकी मौत हो गई. 5 छत्तीसगढ़ में 1 दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 70 मरीज मिले. इनमें से 95ः घर लौटे मजदूर हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है. 6 भारत सबसे ज्यादा कोरोनावायरस टेस्ट कराने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. यहां पर अब तक 41 लाख टेस्ट हो चुके हैं. 7 केंद्रीय कैबिनेट ने नए अध्यादेश को मंजूरी दी है इसके तहत एक देश एक बाजार के द्वारा कृषि उत्पादों का मुक्त व्यापार हो सकेगा. किसान दूसरे राज्यों में भी फसल बेच सकेंगे. 8 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने पुलवामा दोहराने की कोशिश करने वाले जैश के कमांडर बम एक्सपर्ट समेत तीन आतंकियों को मार गिराया. 9 अमेरिका के मिनेसोटा में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया। अमेरिका की पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लॉयड की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में स्प्रे पेंट कर दिया। 10 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. पिछले हफ्ते सुरक्षा का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी गई थी.