क्षेत्रीय
04-Sep-2022

वारासिवनी में सीएम के आगमन के पहले उठने लगे विरोध के स्वर बिना सहमति के समिति में नाम डाले जाने पर तीन सदस्यों ने जताई नाराजगी बारिश की मार नहीं झेल पाया पांगा तालाब २०२३ विधानसभा चुनाव के पास आते ही वारासिवनी मे राजनीति सरगरमिया बढने लगी है और भाजपा सरकार को समर्थन देकर खनिज विकास निगम अध्यक्ष पद पर बैठे प्रदीप जायसवाल से वारासिवनी .खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र का भाजपा खैमा काफी नाराज दिखाई दे रहा है ऐसे ही नाराजी रविवार को पवार मंगल भवन मे आयोजित भाजपाईयों की बैठक मे नजर आयी। जहॉं सोमवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का आगमन वारासिवनी होने जा रहा हैए जहॉं वे विधायक प्रदीप जायसवाल के निज निवास मे पहूचेंगे और गत दिन हूए माता जी स्व. श्रीमती रन्नोदेवी जायसवाल जी निधन पर शोक संवदेना व्यक्त करेगे। लेकिन सीएम के आगमन के पहले भाजपाईयों मे खलबली मची हूई है जहॉं एक तरफ गुड्डा खैमें ने शहर को पोस्टर - बैनर से सजा दिया है वही दूसरी तरफ पवार मंगल भवन में काली पट्टी बांधकर भाजपाईयों ने बैठक आयोजित कर होने वाले कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की बात कही है सीएम के किसी भी कार्यक्रम मे जाने से मना कर दिया है और भाजपाईयों के निवासों पर काला झंडा बांधकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। जिला पंचायत के स्थायी समितियों का चुनाव ३ अगस्त को संपन्न कराया गया। जिसमें जैव विविधता प्रबंधन स्थायी समिति में जिला पंचायत सदस्य डाली कावरे व प्रियंका परते का नाम बिना सहमति व उपस्थिति के शामिल किया गया। इसी तरह शिक्षा समिति में जिला पंचायत सदस्य रविकांता बोरकर का नाम भी बिना सहमति के शामिल किया गया। जिससे तीनों सदस्यों ने रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार के निवास पर पत्रकारों से चर्चा में नाराजगी जताते हुए इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने व स्थायी समिति के चुनाव को निरस्त करने की मांग की है। -- लालबर्रा मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर बालाघाट मार्ग पर मानपुर व बकोड़ा के बीच स्थित पांगा तालाब तेज बारिश की वजह से अचानक फूट जाने से राज्य मार्ग में पानी भर गया जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा हालांकि पानी का बहाव कम होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई वहीं तालाब का पानी राज्य मार्ग की दूसरी ओर स्थित ओरिएण्टल कॉलेज परिसर में भर गया लेकिन रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से कॉलेज बंद था इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन तालाब का पानी खेतों में बहने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि वर्षों पुराना पांगा तालाब में मछुवारे सिंघाड़ा व मछली का उत्पादन कर अच्छी आमदनी कमाते थे लेकिन इस वर्ष तालाब फूट जाने से काफी नुकसान हुआ है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में अध्यापक व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत लंबित मांगों को लेकर रविवार को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में बैठक आहूत कर नगर में आक्रोश रैली निकालकर मु यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है लेकिन सरकार अब तक मांगों पर अमल नहीं कर रही है, शीघ्र ही मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बालाघाट में इन दिनों चाहे राजनेता हो या फिर अफसर शाही दोनों ही पत्रकारों का बहिष्कार करने की बात कहते फिरते है इसी तरह का एक नजारा गत दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के द्वारा पत्रकारो का बहिष्कार करने की बात कही गई थी जिसके बाद अभी शांत भी नहीं हुआ था तो शनिवार को जिला पंचायत बालाघाट में समितियों के चल रहे चुनाव में बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपने गनमैन के साथ अभद्रता तो की ही लेकिन एक पत्रकार के साथ भी अश्लिल शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन उसके मोबाईल से कवरेज की गई विडियों को डिलिट भी करवाया गया जिससे बालाघाट जिले के पत्रकार जगत में विरोध स्वर उठना शुरू हो गये है और लगातार बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन की पत्रकार वार्ता का भी बहिष्कार पत्रकार द्वारा किया गया वहीं दूसरी ओर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा है जिन्हे पत्रकार अपनी समस्याओं से अवगत भी करायेंगे। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के द्वारा ५ सित बर को शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों का स मान समारोह कार्यक्रम व बूस्टर डोज लगाने का आयोजन किया गया था जिसे स्थगित कर इस कार्यक्रम को ७ सित बर को श्याम माल में आयोजित किया गया है। इस संबंध में कार्यक्रम के डायरेक्टर तपेश असाटी ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कोविड के समय संगठन द्वारा बीमार जरूरतमंदों की मदद की गई व कोविड टीकाकरण का भी आयोजन किया गया था अब बूस्टर डोज लगाने शिविर का आयोजन किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति कोविड से बीमार न हो।


खबरें और भी हैं