राष्ट्रीय
05-Dec-2019

1 पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हिंदुओं समेत छह धर्मों के शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला विधेयक कैबिनेट में मंजूर हो गया है, इसे जल्द संसद में लाया जाएगा. इस विधेयक के अनुसार गैर मुस्लिमों को 1 वर्ष में ही भारत की नागरिकता मिल सकेगी जबकि मुस्लिमों को कभी नहीं मिलेगी. 2 प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का तेजा खेड़ा स्थित पुश्तैनी फार्म हाउस और इसमें बना आवासीय परिसर सील कर दिया है. चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला हरियाणा में उप मुख्यमंत्री हैं. 3 पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार शाहजहांपुर की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. पीड़िता करीब ढाई माह से जेल में है. 4 आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत प्रदान कर दी. उन्हें गिरफ्तारी के 106 दिन बाद जमानत मिली है. चिदंबरम की जमानत पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि चिदंबरम को कैद में रखना बदला लेने जैसा था. . 5 रेलवे के घाटे पर लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे पर पेंशन और समाज सेवा से बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सातवें वेतनमान से रेलवे को 22000 करोड रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं जिसके चलते नुकसान हो रहा है. 6 कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले उपचुनाव में सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक मतदान होगा. उपचुनाव के परिणाम येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय करेंगे. इनमें से कम से कम 6 सीटों पर भाजपा को जीतना जरूरी है, परिणाम 9 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 7 दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री वाईफाई शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 6 माह में 100 करोड़ की लागत से 11000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगेंगे. शुरुआत तो हॉटस्पॉट से होगी जिससे एक यूजर महीने में 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेगा. एक हॉटस्पॉट से 200 यूजर्स जुड़ सकेंगे. 8 संसद में डेटा संरक्षण विधेयक को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है. अब पर्सनल डाटा चुराना अपराध होगा, इसके लिए 15 करोड़ रुपए का जुर्माना संभव है. अब कंपनियों को महत्वपूर्ण डाटा या आंकड़ों को भारत में ही स्टोर करना होगा. 9 वाशिंगटन में गूगल ने भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई को अब अल्फाबेट का भी सीईओ बना दिया है. पिचाई कंपनी के सह संस्थापक लैरी पेज की जगह लेंगे. इस प्रकार 47 वर्ष के पिचाई दुनिया के सबसे शक्तिशाली कारपोरेट लीडर्स में से एक बन गए हैं. 10 अमेरिकी संसद में चीन के उईगर मुसलमानों के मानव अधिकार संबंधी विधेयक पारित किया गया है. इस विधेयक के तहत मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधन पहुंचाने का प्रस्ताव है. वहीं प्रतिनिधि सभा के इस कदम का चीन ने विरोध किया है और अपने आंतरिक मामलों में दखल बताया है.


खबरें और भी हैं