क्षेत्रीय
08-Dec-2022

एमसीडी में आप पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में लिविंग कमरों का हो रहा घटिया निर्माण कार्य माता अन्नपूर्णा मंदिर से निकाली कलश यात्रा अघन पर्व का हुआ समापन बालाघाट. दिल्ली नगर निगम में आप आदमी पार्टी की जीत होने पर जिले के आप पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज समीप हनुमान मंदिर में मिठाईयां चढ़ाकर ढोल नगाड़ो के साथ रैली निकाल मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई।इस दौरान आप पार्टी के पदाधिकारी शिव जायसवाल ने कहा कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव में तमाम राष्ट्रीय पार्टी भाजपा कांग्रेस के सामने नई पार्टी आप ने जो विजयश्री हासिल की है उससे पूरे देश के आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश व खुशी का माहौल है। बालाघाट तहसील के ग्राम विश्रामपुर में आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम धापेवाड़ा में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ७ करोड़ ९१ लाख रूपये की लागत से बनने वाले ५० बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय ७० लाख रुपये की लागत से बनने वाली धापेवाड़ा घोडग़ाटोला नेवरगांव.रोशना १ किलोमीटर लंबाई की डामरीकृत स?क एवं विधायक निधि की ५ लाख रुपये की राशि से विश्रामपुर में बनने वाले सभामंच के लिए भूमिपूजन किया गया। वन मण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के द्वारा बिना निविदा के ही ठेकेदारों को मटेरियल सप्लाई का ठेका दे दिया जा रहा है ।जबकि शासकीय भवनों एवं अन्य कार्यो के मटेरियल के लिये निविदा निकल ठेकेदारों से कोटेशन मंगाया जाता है और फिर जिस ठेकेदार का मटेरियल दर कम होता है उसे मटेरियल सप्लाई का काम दिया जाता है । परन्तु वन विभाग के उत्तर सामान्य वन मंडल के वनमण्डलाधिकारी अभिनव पल्लव द्वारा २ वर्षो से नियमो को ताक में रखकर पूरे कार्यो का मटेरियल सप्लाई का काम ठेकेदारों को दे दिया जा रहा है । अघन मास के एकम से पूर्णिमा तक अन्नपूर्णा महोत्सव का आयोजन नगर के मध्य स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर सिद्ध पीठ में किया गया। जिसका समापन ८ दिस बर को कलश विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। इस अवसर पर दोपहर १२ बजे से हवन पूजन व माता रानी को छप्पन भोग चढ़ाकर महाआरती की गई। दोपहर ४ बजे से माता रानी को ३१ क्विंटल का महा भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया। जिला ऐरडेले तेली समाज संगठन का सामाजिक स मेलन व युवक युवती परिचय स मेलन स्थानीय कमला नेहरू सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे सहित गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संत जगनाड़े महाराज व मां कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर किया गया। माननीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने थाना तिरोड़ी में आरोपी आकाश उर्फ रोहित को आजीवन कारावास एवं १०००/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई


खबरें और भी हैं