खेल
13-Oct-2020

रॉयल चौलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर यहां मिली 82 रन की शानदार जीत का श्रेय एबी डि विलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ डि विलियर्स ने इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। विराट ने कहा कि इस तरह की पिच पर केवल एबी ही ऐसी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर साइना नेहवाल की बायोपिक जल्द रिलीज होने वाली है जिसके लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति काफी मेहनत कर रही हैं। साइना ने सोमवार को एक तस्वीर शेयर की जिसमें परिणीति उनकी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। दुनिया की पूर्व नंबर-1 शटलर साइना ने परिणीति के साथ एक तस्वीर शेयर की। राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित देश की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी की इस तस्वीर में उनके पिता हरवीर और मां उषा भी नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों पहली बार माता-पिता बनेंगे। जहीर और सागरिका ने 2017 में शादी की थी। फिलहाल दोनों यूएई में हैं। जहीर आईपीएल की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जुड़े हुए हैं। हालांकि जहीर और सागरिका ने खुद इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है कोरोना महामारी की मार से फ्रेंच ओपन टेनिस भी नहीं बच पाया है। टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार इस साल फ्रेंच ओपन से उन्हें राजस्व लाभ नहीं हुआ है। इसका कारण यह रहा कि टूर्नामेंट को इसके निर्धारित समय से आगे बढ़ाना पड़ा और दर्शकों के नहीं होने से टिकटों से कोई कमाई नहीं हुई। अगले साल आयोजकों की योजना इसे समय पर मई-जून में कराने की ही है हालांकि उन्होंने माना है कि महामारी के कारण ऐसा संभव हो पायगा। इसके पक्के तौर पर अभी नहीं कहा जा सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कोरोना महामारी को देखते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) को रद्द कर दिया है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस फैसले की घोषणा की। नजमुल ने यहां शेर ए बांग्ला स्टेडियम में तीन टीमों के बीच खेले जाने वाले 50 ओवरों के टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘इस साल बीपीएल नहीं होगा। अगले साल देखते हैं। हम कोई मैच नहीं छोड़ना चाहते हैं पर सब कुछ हालातों पर निर्भर करेगा।’’ विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी संधू को विश्व टूर फाइनल में सीधा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अब तक माना जा रहा था कि विश्व बैडमिंटन चौम्पियन होने के कारण सिंधु को सीधे प्रवेश मिलेगा। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के अनुसार भी विश्व चौंपियन्स को प्रतिष्ठित विश्व टूर फाइनल्स में सीधा प्रवेश मिलता रहा है पर विश्व संस्था के अनुसार इस बार कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में व्यवधान पड़ा है और ऐसे में इसल नियम को बदल दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी है। आईसीसी ने चेयरमैन पद के संभावित नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) को 18 अक्टूबर तक का समय दिया है। इससे के साथ नामांकन प्रक्रिया को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। इस प्रक्रिया की निगरानी आईसीसी की आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा। भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंदर कुमार ने कहा कोरोना से संक्रमित होने के बाद उससे बाहर निकलने का दौर मानसिक तौर पर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन अब वह इससे पूरी तरह उबर चुके हैं। सुरिंदर उन छह हॉकी खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें अगस्त में बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में इस घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इन खिलाड़ियों में कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल थे। पूर्व रेसर अकबर इब्राहिम को सोमवार को सर्वसम्मति से भारत में मोटरस्पोर्ट्स की संचालन संस्था एफएमएससीआई का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संपन्न हुए। इब्राहिम इससे पहले 2016 से 2018 तक एफएमएससीआई से अध्यक्ष रहे थे जिसके बाद जे पृथ्वीराज इस पद चुने गये थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट को लगता है कि क्रिकेट के वैश्विकरण में टी10 क्रिकेट आदर्श हो सकता है क्योंकि लंबे प्रारूप खेलने की इच्छा रखने वाली टीमें कम होती जाएंगी। लोर्गट को लगता है कि क्रिकेट का नया टी10 प्रारूप 90 मिनट के अंदर खत्म हो जाता जिससे यह काफी शानदार हो सकता है विशेषकर महिलाओं के खेल के लिये क्योंकि आईसीसी की निगाहें ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश पर लगी हुई हैं। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के गोवा में अगले महीने शुरू होने वाले संभावित फुटबॉल सत्र से पूर्व सात खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों के अनुसार टीमों के गोवा में आने के बाद ये परीक्षण किए गए थे और किसी भी व्यक्ति में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चला है कि ये खिलाड़ी और कोच किस टीम का हिस्सा हैं। इन सभी को इनके होटलों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में पृथकवास में रखा गया है। फ्रेंच ओपन चौंपियन इगा स्वियाटेक सोमवार को 37 स्थान की लंबी छलांग के साथ शीर्ष 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहीं और डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर हैं। रफेल नडाल ने रविवार को नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर रोलां गैरो पर पुरुष एकल का 13वां और कुल 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन उनकी जीत से एटीपी रैंकिंग के शीर्ष पर बदलाव नहीं हुआ है।


खबरें और भी हैं