राष्ट्रीय
08-Sep-2021

(1 ) बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला पश्चिम बंगाल से आज सुबह फिर एक बार हिंसा की खबर आई है. ये हिंसा ऐसे वक्त हुई जब बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया गया है , पिछले साल भी विधानसभा चुनाव से पहले उनके घर पर हमला हुआ था, अब उपचुनाव से पहले फिर हमला हुआ है. हालांकि इस हमले में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. (2 ) अर्जुन सिंह बोले हमले के लिए टीएमसी दोषी बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने अपने घर पर हुए हमले के लिए टीएमसी और ममता सरकार को जिम्मेदार बताया है , बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस हमले की निंदा की है. धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होने के संकेत नहीं दे रही है. (3 ) मुंबई में अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन फिल्मस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते कुछ दिन पहले मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अक्षय ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। अरुणा भाटिया ने बेटे के 54वें जन्मदिन से एक दिन पहले आखिरी सांस ली। (4 ) करनाल में किसानों ने सचिवालय घेरा हरियाणा के करनाल जिले में लघु सचिवालय के बाहर हजारों किसानो ने बसताड़ा टोल पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना शुरू कर दिया है । किसान मंगलवार की पूरी रात धरने पर बैठे रहे। आज बुधवार के दिन की शुरुआत किसानो ने नारेबाजी के साथ की। धरनास्थल पर किसानों ने टेंट गाड़ लिए हैं। यह उनका अनिश्चितकालीन धरना है। (5 ) बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली . सिंह के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है (6 ) इस बार दीपावली पर अयोध्या जा सकते है पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिपावली पर अयोध्या जा सकते हैं. दीपावली पर प्रधानमंत्री अयोध्या में विशेष रामलीला का विशेष आयोजन देख सकते हैं. इसके साथ ही दीपोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि अयोध्या की दीपावली बेहद खास होती है. सरयू नदी के घाट को हर साल हजारों लाखों दीपों से सजाया जाता है. (7 ) देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी भारत में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नए कोरोना के मामले एक दिन गिरने के बाद अगले दिन फिर बढ़ गए. आज बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. (8 ) शुभेंदु अधिकारी आज दिल्ली दौरे पर बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे , अधिकारी आज देश की राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय अमित शाह से मुलाकात भी कर सकते है और बंगाल के ताजा हालातो पर चर्चा कर सकते है | (9 ) यूपी में बंदरों के आतंक की वजह से बीजेपी नेता की पत्नी की मौत उत्तर प्रदेश के शामली में बंदरों के आतंक की वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेता की पत्नी की मौत हो गई. कैराना कस्बे में बंदरों के उत्पात की खबरें अक्सर आती रहती है लेकिन प्रसाशन द्वारा ध्यान नहीं देने पर बंदरों के हमले से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुषमा चौहान की मौत हो गई. (10 ) भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 16 मेंबर्स की टीम घोषित कर दी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की वापसी हुई है।


खबरें और भी हैं