क्षेत्रीय
08-Sep-2020

- शासकीय पीजी कालेज के मुख्य द्वार पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने "ला" फैकल्टी चालू किये जाने को लेकर तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन ABVP के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कालेज में लॉ फैकल्टी शुरू की जाए जब तक नही होगी ABVP के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन करेंगे।दरअसल सीहोर चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय में संचालित हो रहा है यंहा विधि महाविद्यालय में सन 2017 से प्रवेश बंद कर दिया गया था। उस समय यहां पर नियमित शिक्षक नहीं होने का हवाला देकर भी विधि महाविद्यालय को बंद कर दिया गया था। जबकि इस महाविद्यालय से कई बड़े-बड़े वकील जज एवं विधि अधिकारी बने इसके पश्चात अब यहां पर विधि महाविद्यालय के कक्ष है पुस्तकालय है दो नियमित शिक्षक हैं। इसके बावजूद भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। लेकिन ला फेकल्टी शुरू नही कि गई प्रवेश नही दिया जारहा है ABVP के अध्यक्ष ने बताया कि अगर प्रवेश नहीं चालू किया गया हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा लगातार हम तालाबंदी करते रहेंगे।


खबरें और भी हैं