व्यापार
12-Sep-2020

बड़े कॉरपोरेट घराने फिर आमने-सामने साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाने को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे टाटा संस और शापूरजी पालनजी ग्रुप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार मामला शापूरजी ग्रुप की ओर से टाटा संस के शेयरों को गिरवी रखने का है। शापूरजी ग्रुप के इस कदम पर रोक लगाने के लिए टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों 11 से 13 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 और डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.86 और डीजल 72.93 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से स्टॉक मार्केट्स में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबरते नजर आ रहे हैं। दुनियाभर के ज्यादातर स्टॉक मार्केट फरवरी यानी कोरोनावायरस से पहले के दौर में आ चुके हैं, वहीं कुछ तेजी से आ रहे हैं। भारत के सेंसेक्स और निफ्टी-50 ही नहीं बल्कि अमेरिका के डाउ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 37 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद 6 महीने के भीतर ही अब अपने पुराने स्तर पर लौट रहे हैं। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की इस माह की बैठक जो कि 19 सितंबर को होने वाली थी, अब यह अगले माह अक्टूबर के लिए टल गई है। खबर है कि अब जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक 5 अक्टूबर को होगी। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक काफी मायने में अहम है क्योंकि इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे पर चर्चा होगी। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चालू वित्त वर्ष में करीब 3.12 लाख करोड़ रुपए के जीएसटी मुआवजे की आवश्यकता हो सकती है। कर राजस्व में भारी गिरावट के कारण 2019-20 में इसने 89% की छलांग लगाई है। कोरोना वायरस महामारी के कारणा 68 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन व प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग और इलेक्ट्रिक फील्ड में खराब प्रदर्शन की वजह से जुलाई महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि जुलाई में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के प्रोडक्शन में 11.1 प्रतिशत की गिरावट रही। माइनिंग सेक्टर में प्रोडक्शन 13 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 2.5 प्रतिशत घटी है। लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री के तमाम सेक्टर्स को मार्च के अंतिम सप्ताह से कार्य बंद रखने का आदेश दिया गया था। ऐसे में संचालन पूरी तरह ठप रहने के कारण कारण इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। संकट में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना महामारी ने मुश्किलें और बढ़ा दी है। जीडीपी ने निराशाजनक आंकड़े सामने आने के बाद तमाम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने अपने अनुमानों में संशोधन करना शुरू कर दिया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 11.5 प्रतिशत गिरावट की आशंका जाहिर की है। मूडीज ने कहा कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 11.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। बता दें कि इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में चार प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था। रूट मोबाइल को आईपीओ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।आईपीओ को 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर के आफर साइज की तुलना में 89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड हासिल हुई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 73 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 53 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 101 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर तक खुला था। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) ने शुक्रवार को स्टार्टअप को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने वाले राज्यों की रैंकिंग जारी की। 2019 में स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने में गुजरात एक बार फिर टॉप पर रहा है। गुजरात ने यह उपलब्धि दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों को पछाड़कर हासिल की है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इसमें 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया है। वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 322 रुपए गिरकर 51,452 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 906 रुपए गिरकर 68,085 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 322 रुपए या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,452 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,181 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण वित्त वर्ष 2021 में भारतीय कंपनियों के औसत एबिटा में 24 फीसदी की कमी हो सकती है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को यह अनुमान जताया है। एजेंसी ने कहा कि महामारी के चलते उपभोक्ता विश्वास और कारोबारी गतिविधियां धीमी पड़ी हैं। इससे भारत के गैर वित्तीय कॉरपोरेट्स की क्रेडिट क्वालिटी भी कमजोर होगी। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो साल 2021 तक आईपीओ लॉन्च कर सकती है। कंपनी के फाउंडर्स ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनी में निवेश के लिए टाइगर ग्लोबल, टिमसेक, बैली गिफोर्ड और आन्ट फाइनेंशियल जैसे बड़े निवेशकों ने मौजूदा फंडिंग में हिस्सा लिया है। सीईओ दीपेंद्र गोयल का अनुमान है कि कंपनी के पास जल्द ही बैंक में जमा राशि बढ़कर 4.40 हजार करोड़ से अधिक हो जाएगी।


खबरें और भी हैं