व्यापार
04-Sep-2020

शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई 665.94 अंक नीचे 38,325.00 पर और निफ्टी 173.05 अंक नीचे 11,354.40 पर खुला। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 पर और निफ्टी 8 पॉइंट नीचे 11,527.45 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। कल चुनिंदा बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रही, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का शेयर शामिल था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर11 फीसदी और ग्रासिम का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त साथ बंद हुआ था।। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और एनबीएफसी के प्रमुखों को साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। इसमें कोरोना संकट के बीच बैंकों के फंसे कर्ज के समाधान के लिए उसके फ्रेमवर्क और बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में वित्त मंत्री ने बैंकों और एनबीएफसी प्रमुखों को 15 सितंबर, 2020 तक रिजोल्यूशन स्कीम को पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का असर कर्जदाताओं की साख पर नहीं पड़ना चाहिए। कोरानावायरस महामारी के कारण कंपनियों का रेवेन्यू घटने के बावजूद बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड 554 कंपनियों ने इस साल अप्रैल-जून तिमाही में अपने शेयरधारकों को लाभांश देने की घोषणा की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आंकड़ों के मुताबिक 15 कंपनियों ने अप्रैल में डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा की। मई में 116 कंपनियों ने निवेशकों को लाभांश देने की घोषणा की। जून में अन्य 423 कंपनियों के बोर्ड ने डिविडेंड को मंजूरी दी। कोयला मंत्रालय ने कहा कि उसने कमर्शियल माइनिंग के लिए नीलाम की जाने वाली कोयला खदानों की लिस्ट में संशोधन किया है। नई लिस्ट के मुताबिक अब 38 खदानों की नीलामी होगी। मंत्रालय ने पहले 41 खदानों को नीलाम करने की घोषणा की थी। संशोधन के तहत लिस्ट में 3 ब्लॉक जोड़े गए हैं और लिस्ट से 5 ब्लॉक हटाए गए हैं। जोड़े गए 3 ब्लॉक में डोलेसारा, जारेकेला और झारपालम-तनगरघाट (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। हटाए गए 5 ब्लॉक में मोर्गा साउथ, फतेहपुर, मदनपुर (नॉर्थ), मोर्गा-2 और सायंग (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के चेयरमैन ए शक्तिविल ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश के अपैरल निर्यात में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। एईपीसी की 41वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए शक्तिविल ने कहा कि हम अपैरल एक्सपोर्ट में इस साल 40 फीसदी की ग्रोथ को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। वोडाफोन-आइडिया ने 2 नए प्रीपेड प्लान प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी 109 रुपए और 169 रुपए के प्लान लेकर आई है। इन दोनों ही प्लान की वैधता 20 दिन की है। प्लान में आपको डाटा और कॉलिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। फिलहाल ये प्लान दिल्ली के यूजर्स के लिए शुरू किए गए हैं। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें कुल 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 98,625 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया जा चुका है। यह रिफंड 26.2 लाख से ज्यादा करदाताओं को मिला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के अनुसार , इसमें से 29,997 करोड़ रुपए का रिफंड पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 24.50 लाख करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.68 लाख से ज्यादा करदाताओं को 68,628 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। देश के सर्विस सेक्टर की हालत अगस्त में जुलाई के मुकाबले थोड़ी सुधरी, लेकिन इस सेकटर में अब भी गिरावट चल रही है क्योंकि कोरानावायरस लॉकडाउन के कारण मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह बात गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है। सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 34.2 से उछलकर अगस्त 2020 में 41.8 पर पहुंच गया। अगस्त की रीडिंग मार्च के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है। मार्च के बाद ही देश में कोरोनावायरस महामारी ने पांव पसारना शुरू किया था। अगस्त में थोड़ी सुधार के बाद भी सर्विस सेक्टर का इंडेक्स लगातार छठे महीने गिरावट के दायरे में बना हुआ है। अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है। सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 1 बिलियन डॉलर (करीब 73 हजार करोड़ रुपए) के निवेश को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज से बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वर लेक का यह निवेश रिलायंस रिटेल की 57 बिलियन डॉलर की वैल्यू के आधार पर किया जा रहा है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था।


खबरें और भी हैं