प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था आशीष का मर्डर जुन्नारदेव में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव नंदलाल सूद स्कूल से लगे नेहरू स्टेडियम में सुबह देखा गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया था और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।युवक की शिनाख्त जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले आशीष चौरसिया के रूप में हुई थी । घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारे को ढूंढ निकाला है। पुलिस कंट्रोल रूम एसपी विनायक वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक आशीष चौरसिया का कुछ दिनों पूर्व जुन्नारदेव वार्ड नंबर 11 में रहने वाले बाबू उर्फ राकेश यादव से विवाद हुआ था। एक महिला से बातचीत करने के चक्कर में दोनों में कुछ अनबन थी। जिसके चलते आरोपी बाबू के द्वारा बात करने के बहाने राकेश को बुला कर चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस में आरोपी का मोबाइल और हत्यार जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है. राज्यपाल ने किया प्रो. रवींद्र नाफड़े का सम्मान गणतंत्र दिवस परेड 2023 नई दिल्ली में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के दल का नेतृत्व डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रवींद्र नाफड़े द्वारा करते हुए सहभागिता की साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक चंचलेश वर्मा ने परेड दल में सहभागिता करते हुए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।छिंदवाड़ा जिले की गरिमामयी उपलब्धी के अवसर पर मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के दल प्रभारी प्रो रवींद्र नाफडे तथा स्वयंसेवक चंचलेश वर्मा को राजभवन में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर पर कार्यवाही की मांग ग्राम खूनाझिर खुर्द के पास बीते दिनों एक अज्ञात वाहन के द्वारा ग्राम पठरा निवासी छत्रपाल माहौरे को कार से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।इस मामले में उनके परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। गर्ल्स कॉलेज में संगीत समारोह का शुभारंभ शालिग्राम विश्वकर्मा सांस्कृतिक कला समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीत समारोह का शुभारंभ शनिवार को गर्ल्स कॉलेज में हुआ।मुंबई से आए ख्याति प्राप्त तबला वादक नयन घोष ईशान घोष की जोड़ी ने विभिन्न तालो से इस कार्यक्रम को सजाया।वही मुंबई से आई देबोप्रिया और सुष्मिता चटर्जी ने बांसुरी पर जुगलबंदी प्रस्तुत की। जिला अस्पताल में पानी की किल्लत जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों दिनों भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। दरअसल यहां पर पीने के पानी के अलावा शौचालय में भी पानी उपलब्ध नहीं है। अस्पताल प्रबंधन का इस मामले में कहना है कि पीने के पानी की व्यवस्था बनाई गई है जबकि बोर का वॉटर लेवल कम होने के कारण दूसरे बोर से पानी की व्यवस्था की जा रही है योग वेदांत समिति ने किया छाछ वितरण योग वेदांत समिति के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी के सीजन में राहगीरों को प्रति रविवार निशुल्क छाछ का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में आज योग वेदांत समिति के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के पास छाछ वितरण किया गया। जैनत्व संस्कार शिविर का समापन बच्चों सहित युवा पीढ़ी में संस्कारों के साथ जैनदर्शन के मुख्य सिद्धांतों का बीजारोपण कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर गोल गंज के वीतराग भवन में आठ दिवसीय जैनत्व संस्कार आवासीय शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे छिन्दवाड़ा सहित पूरे देश से 2 सौ से अधिक शिविरार्थियों ने हिस्सा लेकर धर्म लाभ लिया। शिविर में डॉक्टर मनीष शास्त्री विराग शास्त्री संजय सिद्धार्थी अमन शास्त्री प्रांजल शास्त्री सहित अन्य विद्धवतगणों ने बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण कर जैनदर्शन का पाठ पढ़ाया। कप्तान सहित पुलिस टीम ने किया श्रमदान एआईजी उमेश जोंगा और डीआईजी सचिन अतुलकर के निर्देश पर छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा सहित जिलेभर की पुलिस टीम ने अपने अपने थानों में श्रमदान किया। एसपी विनायक वर्मा के द्वारा इस अवसर पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड में विभागीय अधिकारियों के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ सफाई की गई. इसी प्रकार कोतवाली थाने में कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत के द्वारा भी कोतवाली स्टाफ के साथ थाने में सफाई की गई।