क्षेत्रीय
रायसेन ज़िला मुख्यालय से 10 km दूर सागर रोड स्तिथ ग्राम अमरावद के निकट प्यास से एक तेंदुए की मौत हो गयी जिसको वनविभाग प्यासा न बताते हुए व्रद्ध और प्राकृतिक मौत बता रहा है जबकि रायसेन पूर्व और पश्चिम रेंज में लगभग 35 से 40 सौंसर है जो कि 50000 रुपये प्रति सौंसर की लागत से बनाये गए थे जिनमें जनवरी माह से ही पानी भरने की ज़िम्मेदारी वन विभाग की रहती है वर्तमान में सब सूखे पड़े हैं ऐसे में वन्यजीव कहाँ अपनी प्यास बुझायें ऐसा नही के यह सौंसर सूखे रहते हैं यह कागजों पर पानी से भर दिए जाते हैं जिनके बिल वाउचर गर्मी के अंत में नाकेदार और डिप्टी रेंजर कैश कर लेते हैं जिसके बदले में कई वन्यजीव हर वर्ष प्यासे मर जाते हैं ।