मनोरंजन
07-Dec-2022

मलाइका एक्स हस्बेंड अरबाज के साथ हुईं स्पॉट मलाइका एक्स हस्बेंड अरबाज के साथ हुईं स्पॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान के साथ बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल इस दौरान दोनों अपने बेटे अरहान को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें अरहान खान जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर आते हैं वैसे ही मलाइका उन्हें गले लगा लेती हैं। फिर अरबाज भी अपने बेटे पर प्यार लुटाते हैं। उर्वशी रौतेला अपने भाई की शादी के लिए उत्तराखंड पहुंची उर्वशी रौतेला अपने भाई की शादी के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं। इसी बीच का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह डांस करती हुई नजर आईं। वीडियो में उर्वशी अपने भाई की बारात में जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिखाई दीं। हल्दी से लेकर शादी तक एक्ट्रेस हर फंग्शन को भरपूर इंजॉय कर रही हैं। आर्यन खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। स्टार किड ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट के जरिए आर्यन बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। पोस्ट के जरिए आर्यन ने बताया कि राइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और वो जल्द ही रेड चिलीज प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। बिजनेसमैन को हनी ट्रैप करने वाली दिल्ली की यूट्यूबर गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जिसने एक बिजनेसमैन काे हनीट्रैप करके उससे 80 लाख रुपए लूटे थे। नमरा कादिर नाम की इस यूट्यूबर ने प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। एक्टर राज अनादकट ने शो से अलविदा कह दिया फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट ने शो से अलविदा कह दिया है। काफी समय से राज शो में नहीं नजर आ रहे थे इस दौरान फैंस को शो में उनके वापसी की उम्मीद थी। लेकिन अब इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए राज का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राज ने बताया कि वो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं।


खबरें और भी हैं