कालापीपल से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों को सिर्फ कागजों में राहत देती है जबकि जमीनी स्तर पर किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है इस बार प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हजारों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो गई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाहवाही लूटने के लिए किसानों की फसलों का सर्वे कराकर ओलावृष्टि की राहत राशि देने की बात कही थी लेकिन आज तक शुजालपुर शाजापुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में किसानों के खातों में राहत राशि नहीं पहुंची । कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने आंकड़े जारी करते हुए पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार की ओलावृष्टि की राहत राशि की पोल खोली । #mpnews #mpcongress #kunalchoudhary #jitupatwarinews