क्षेत्रीय
13-Jun-2020

1 जनपद पंचायत वारासिवनी की ग्राम पंचायत आलेझरी के सरपंच जीतू राजपूत का अवैध कारोबार से चोली-दामन का साथ रहा है इसी तरह शनिवार को ताजा मामला सामने आया है जहां सरपंच जीतू राजपूत द्वारा ग्राम आलेझरी में अपनी सरपंचगिरी दिखाते हुए शासकिय तालाब से स्वयं का स्वार्थ साधने के लिए जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई कर ट्रेक्टर से मिट्टी ले जाते हुए तहसीलदार ने जेसीबी और ट्रेक्टर जप्त की गई। इस संबध में वारासिवनी तहसीलदार राजेन्द्र सिंह टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि आलेझरी सरपंच जीतू राजपूत द्वारा अपनी जेसीबी से अपने ही गांव के शासकिय तालाब से अवैध रूप से खुदाई करवा रहा है जिस पर उनके द्वारा आलेझरी पहूंचकर शासकिय तालाब से अवैध रूप से मिट्टी खुदाई करवाने तथा मिट्टी ले जाने का प्रकरण दर्ज करते हुए जेसीबी मशीन तथा ट्रेक्टर को जप्त कर तहसील कार्यालय में खड़ी करवा दिया गया है। 2 चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा मेे पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को लाभ लेने से वंचित करने का मामला सामने आया है। जिसमें रोजगार सहायक सचिव के द्वारा लाभ दिलाने के एवज में रूपए की मांग भीह करने की बात हितग्राही के द्वारा कही गई है। वही इसी मामले में नगरवाड़ा के रोजगार सहायक लखन पटेल ने अपने आप को बचाने के लिए पैसे की मांग नही किया गया बल्कि आवास देने का अधिकार सचिव की जिम्मेदारी होने की बात कही। 3 मप्र राज्य वन विकास निगम लामता के परियोजना मंडल के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी के रहते हुए एक ओर जहां प्लांटेशन में लगे वृक्षो पर कुल्हाड़ी चल रही है वही दूसरी ओर अपने ही ड्राईवर को आलीशान शासकीय क्वार्टर दिलाकर उसे शासकीय योजना का लाभ तो दिया ही जा रहा है तथा ग्राम घंघरिया के महादेव बीट के समीप नदी से हो रहा अवैध रेत का उत्खनन को रोकने मे नाकाम साबित होते हुए नजर आ रहे है। 4 जिले में शनिवार को कोरोना के संदिग्ध 33 मरीजों के सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 11 जून लोगों के सेंपल आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गये थे। इस प्रकार इस प्रकार जिले में वर्तमान में कोरोना पाजेटिव कुल 6 मरीज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने जिले की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगायें 5 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १२ वी की परीक्षा शनिवार को 97 परीक्षा केन्द्रो पर पहली पारी में सुबह 5150 परीक्षार्थियो ने राजनीतिक शास्त्र का पर्चा हल किया । इसी तरह दूसरी पार में परीक्षार्थियो ने व्यवसायिक का पेपर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर २ से 5 तक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 2 हजार 832 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । ब्रेक 6 कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिये बंद किये गये कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 15 जून से फिर से सफारी हो सकेगी। इस दौरान पर्यटकों और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कान्हा प्रबंधन के द्वारा सफारी के लिये ऑनलाइन टिकिट सुविधा आरंभ कर दी गई। बालाघाट जिले में आने वाले मुक्क्ी गेट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पार्क भ्रमण से पहले सफरी के लिये जाने वाले वाहनों के लिये विशेष रूप से सेनेटाईजर स्थल का निर्माण किया गया है। इस स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश करेंगे। उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 की अनुमति होगी। वहीं एक ही परिवार से आए 6 लोग एक वाहन में भ्रमण कर सकेंगे। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 7 सरकार से रेत खदान का व्यापारिक अनुबंध करने के बाद ठेकेदार 25 पैसे के कागज को रायल्टी का रुप देकर रेत की कालाबाजारी कर रहा है. बालाघाट जिले की कटंगी तहसील में ठेकेदार की इस करतूत से सरकार को शुरूआती 2 दिनों में ही लाखों रुपये के राजस्व की क्षति होने का अनुमान है.मामला ग्राम कलगांव का है. यहां पर खसरा क्रंमाक 185 में रकबा 2.500 में रेतघाट स्वीकृत हुआ है लेकिन अब तक सीमाकंन नहीं हो पाया है. जिस कारण यहां रेत लेने के लिए आने वाले ट्रेक्टर गांव के किसानों की निजी भूमि से रेत खनन कर रहे है. आज जब किसानों ने अपने निजी भूमि की हालत देखी तो उनका गुस्सा फुट पड़ा. जिसके बाद गांव के लोगों ने रेत परिवहन करने के लिए पहुंचे 4 ट्रेक्टरों को पकड़ लिया और प्रशासन को जानकारी दी. करीब साढ़े 11 बजे तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार राय एवं थाना प्रभारी कमल निंगवाल हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होनें ग्रामीणों को सोमवार के दिन सीमाकंन करने का आश्वासन दिया. 8 थाना लामता अंतर्गत ग्राम खुरसोडा मे अपने ससुराल के पीेछे आम के पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक शिव परते उम्र ३८ वर्ष ग्राम सरेखा ,उगली जिला सिवनी का निवासी है पुलिस ने लाश बरामद कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। 9 कटंगी मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर स्थित ग्राम कलगांव में चंदन नदी पर स्थित रेतघाट से रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर शनिवार को सरपंच के नेतृत्व में किसानों ने रेत ठकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डेढ़ सौ की संख्या में किसानों ने रेतघाट पर पहुंचकर रेत के अवैध उत्खनन का विरोध जताया। किसानों ने आरोप लगाए कि रेत ठेकेदार के द्वारा रेतघाट की आड़ में श्मशान मार्ग एवं नदी से सटे उनके खेतों तक उत्खनन कराकर रेत की चोरी की जा रही है । इस दौरान किसानों ने नदी से रेत का परिवहन करते हुए चार से पांच ट्रैक्टरों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार शैलेन्द्र राय एवं थाना प्रभारी कमलसिंह निगवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों की शिकायत सुनने के बाद तहसीलदार शैलेन्द्र राय ने तत्काल रेत के खनन पर रोक लगाते हुए सोमवार को रेतघाट का सीमांकन कराने की बात कही है। 10 लॉक डाउन खुलते ही रोज रोज नए नए सडक़ हादसे देखने और सुनने में आ रहे है,जहा प्रतिदिन लोगो को जानमाल की हानि उठानी पड़ रही है,ऐसा ही एक हादसा उकवा के समीप ग्राम समनापुर के जंगलों में रात्रि 11 बजे हुआ, जहा ग्राम गोहारा के छोटे बड़ेे मिलाकर लगभग 15 ग्रामीण ग्राम से ही एक ऑटो तैयार कर किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम डोरा गए हुए थे,जहा से वापस आते समय रात्रि में 11 बजे यह ऑटो जंगलो के मध्य रास्ते मे पलट गया ,जिसमे लगभग 1 और 2 साल के 4 से अधिक मासूम सवार थे,जो अत्यधिक चोटिल होने के कारण पूरे सुनसान जंगल मे उनकी चितकारी गूंजती रही,लोग मदद मांगते रहे पर मध्यरात्रि होने के कारण किसी ने भी रुकना मुनासिब नही समझा,और चारो तरफ लोग बस हाहाकार करते रहे।


खबरें और भी हैं