क्षेत्रीय
07-Jan-2023

1 साढ़े नौ एकड़ नजूल की जमीन से हटाया कब्जा प्रशासन की सयुक्त कार्यवाही प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में आज शनिवार को साढ़े नौ एकड़ सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी देते हुए तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि सोनपुर सारस वाला क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई।जिसे आज प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जा धारियों को हटाया । 2 महापौर ने वार्ड नंबर 45 में हाई मास्क लाइट का किया शुभारंभ नोनिया करबल स्थित मोती नगर वार्ड नंबर 45 में नगर निगम द्वारा हाई मास्क लाइट लगाई गई है जिसका शुभारंभ महापौर विक्रम अहाके ने किया.. इस अवसर पर वार्ड पार्षद धनराज भावरकर नगर निगम के जल सभापति प्रमोद शर्मा कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित वार्ड वासी उपस्थित थे.. महापौर ने बताया कि शहर सरकार की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने शहर को रोशन करने की मुहिम चला रखी है और सभी वार्डों में हाई मास्क लगाए गए हैं जिससे रात में भी जगमगा रहा है इस मौके पर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद एवं महापौर की इस पहल की तारीफ की.. 3 गर्ल्स कॉलेज में समाजशास्त्र की व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज समाजशास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया व्याख्यानमाला में समाजशास्त्र विषय पर व्याख्यान करते हुए छात्राओं को आज की परिस्थितियों के विषय में समझाया गया कि किस तरह से आज की जो समाज में परेशानियां चल रही है उन परेशानियों से छात्राएं अपने परिवार और खुद को कैसे उभार सकती है वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के दीपक भारती निर्विरोध बने अध्यक्ष वन एवं वन्य प्राणी संरक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए..इस दौरान वनरक्षक दीपक भारती को संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया इस निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश दोहरे और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे वन एवं वन्य प्राणी संरक्षक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हेतु सिर्फ एक ही नामांकन भरा गया था जो दीपक भारती का था इस तरह सभी के सहयोग से दीपक भारती निर्विरोध चुने गए.. सांसद कप में एसीसी क्लब सिम्स क्लब को दी शिकस्त स्थानीय प्रदर्शनी ग्राउंड में चल रहे सांसद का प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले हुए जिसमें पहले मुकाबले में एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रनों से हराया वही दूसरे मुकाबले में सीसीए क्लब ने कन्हान क्लब को 88 रनों से हराया। बड़ी माता मंदिर के मॉडल का रविवार को होगा अनावरण छोटी बाजार में बनने वाले बड़ी माता मंदिर के माडल का रविवार को अनावरण हेागा। ४५०० वर्ग फिट में बनने वाले इस मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इस मंदिर का डिजाइन देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा ने बनाया है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष सोनी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। 7 करणी सेना के सदस्य भोपाल हुए रवाना भोपाल में होगा उग्र आंदोलन भोपाल में करणी सेना के होने वाले आंदोलन को लेकर आज शनिवार को करणी सेना के सदस्य भोपाल के लिए रवाना हुए । अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर शासन के सामने करणी सेना अपना विरोध दर्ज करायेगी। रॉयल शॉप में शिव महापुराण का आयोजन स्थानीय रॉयल चौक मैं चौरसिया परिवार द्वारा शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है 5 जनवरी से शुरू हुए शिव महापुराण में काशी बनारस से आए हुए पंडित विजय शंकर द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है


खबरें और भी हैं