क्षेत्रीय
03-Apr-2023

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम और उत्साह उल्लास के साथ पूरे देश में मनाया गया इसी कड़ी में श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में सकल जैन समाज भोपाल मैं भी भगवान की शोभायात्रा श्रीजी का अभिषेक और मुनियों के प्रवचन हुए श्रीजी की भव्य शोभायात्रा का भोपाल के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक और अन्य संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा फल वितरण ठंडाई वितरण कर किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जेपी अग्रवाल का भोपाल जैन समाज की ओर से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान जेपी अग्रवाल ने कहा कि मेरी भावना थी कि मैं आज कैसे श्रीजी के दर्शन के साथ मुनि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करूं। #jainsamaj #mahaveerjayanti #महावीरस्वामी


खबरें और भी हैं