क्षेत्रीय
11-Dec-2022

1. BJP कार्यकर्ता ने की पिस्टल से हवाई फायरिंग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलजांच में जुटी पुलिस सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक पिस्टल से फायरिंग करते दिख रहा है। फायरिंग करने वाले युवक के साथी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। वहीं फायरिंग करने वाला युवक बीजेपी कार्यकर्त्ता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। युवक का नाम अविनाश उर्फ अंकेश उसरेठे है। जो मेघा सिवनी निवासी है। इस मामले में धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी एकता सोनी का कहना है कि पुलिस को सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग करने का वीडियो मिला है मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसमें आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 2. एकलव्य स्कूल के खाने में निकली थी इल्ली आज आएगी जांच रिपोर्ट पिछले दिनों हर्रई के एकलव्य छात्रावास कन्या परिसर में चावल में इल्ली निकलने का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच के लिए ट्राईबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम के द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम बना उसे मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। बताया जाता है कि सहायक संचालक उमेश सातनकर के साथ अन्य जांच दल के द्वारा एकलव्य छात्रावास कन्या परिसर में रसोई तथा बच्चों के खाने की जांच की गई है। सोमवार को जांच टीम अपनी रिपोर्ट ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त को प्रेषित कि जायगी। 3. छिंदवाड़ा प्रदेश में तीसरे स्थान पर छिंदवाड़ा जिला शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश के 52 जिलों में हुई रैंकिंग पर तीसरे स्थान पर आया है। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई भी दी गई है। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता शिक्षकों का क्षमता संवर्धन और शाला में उपलब्ध संसाधन सहित सात मुख्य घटकों के अंतर्गत 31 पैरामीटर को इसमें शामिल किया गया था। जिसमें तिमाही सर्वे के दौरान छिंदवाड़ा जिला दूसरी बार प्रदेश में तीसरे पायदान पर आया है। जिला परियोजना समन्वयक जेके इडपाचे ने प्रदेश में छिंदवाड़ा के तीसरे स्थान आने पर अपनी टीम को बधाई दी है। 4. पिकअप ने मारी बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर पांढुर्ना नेशनल हाईवे 47 पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक में सवार पति पत्नी और उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पांडुरना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। 5. पंचायत सचिव निलंबित प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा और आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा तामिया की ग्राम पंचायत इटावा के सचिव दीपक भलावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री भलावी का मुख्यालय जनपद पंचायत तामिया कार्यालय रहेगा। उनकी जगह कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत धूसावानी के सचिव जगतशाह तेकाम को ग्राम पंचायत इटावा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 6. मानव अधिकार दिवस पर छात्रों ने जाने अधिकार विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर डीडीसी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र नाफड़े और संस्था प्राचार्य स्मृति होबिल के द्वारा कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को मानव अधिकार दिवस पर उनके अधिकार बताए गए इसके साथ ही जागरूकता अभियान के अंतर्गत उन्हें शपथ दिलाने के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 7. एसपी ने की पुलिस टीम के साथ कॉम्बिग गश्त एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा शनिवार रात पुलिस टीम के साथ शहर में कॉम्बिग गश्त की गई। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह गश्त की जा रही है। जिसमें सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में फरार और स्थाई वारंटी को तलाशने तथा उनके अड्डों पर दबिश दे रहे हैं। 8. जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही आई सामने एक बार फिर स्कूलो में जल जीवन मिशन के तहत पहुंच रही नल जल योजना की कलई खुल गयी है। दरअसल छिंदवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सलैया के प्राथमिक स्कूल में बच्चें पेय जल समस्या से जूझ रहे है। बताया जाता है कि पीएचई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहाँ पर नल जल योजना के नाम पर पानी सप्लाई करने के नाम पर चबूतरा बनाकर उसमे पाइप लाइन लगा दी गयी थी । लेकिन महीनों बाद भी इसमें पानी नहीं आया। यह पर जो नल लगे थे वे भी अब गायब हो गए है। आज भी स्कूली बच्चें पीने का पानी अपने घर से लेकर आ रहे है। 9. बजरंग दल ने निकाली शौर्य संचलन यात्रा रविवार को स्थानीय दशहरा मैदान से विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की भव्य शौर्य संचलन यात्रा नगर भ्रमण पर निकली। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड़ों से हजारों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय पोला ग्राउंड में बजरंग दल क्षेत्र संयोजक राव उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में राम दरबार तथा ध्वज पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


खबरें और भी हैं