1 आज से कोविड़-19 की सभी गाईड लाईनों का पालन करते हुये कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिये गए है। वही बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल टीम द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुक्की गेट के सभी गार्ड, जिप्सी ड्राइवर और पर्यटकों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स बांटा गया। वही सुरक्षित पर्यटन के लिए शपथ भी दिलाई गई। पहले दिन 32 वाहनों में सोशल डिस्टेंस में बैठकर पर्यटको ने प्रवेश किया। पहले ही दिन पर्यटको को मेल टाइगर देखने को मिला। जिससे पर्यटको के चेहरे में खुशी दिखाई दी। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कान्हा नेशनल पार्क को सुरक्षा की दृष्टि से जल्द ही बंद कर दिया गया था। जिसका पर्यटन पर भी असर पड़ा है और पर्यटको में भी मायूसी छा गई थी, पर जैसे ही पता चला कि 01 अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क के सभी गेट खोले जाएंगे तो पर्यटको के चहरो पर मुस्कान छा गई। आपको बता दें कि पहले ही दिन मेल टाइगर पर्यटकों को दिखाई दिया। जिससे सभी पर्यटकों के चहरे खिल उठे। पहले दिन 32 गाड़ियों में बैठ कर पर्यटको ने प्रवेश किया। 2 मध्यप्रदेश में हुये संविदा शाला शिक्षक भर्ती पर सवालिया निशान अंकित हो गया है,वर्ष २००७ एवं २०१० में हुई भर्तियों में जमकर फर्जीवाड़ा कर शिक्षक बनायें गये हैं । वही संविदा शाला वर्ग ३ व वर्ग २ की २०१० में तीन चरणों में भर्ती की गई थी। जिसकी शिकायत भी हुई थी , जिसमें तीन सदस्यीय जांच कमेरी बनयी गयी थी। और जांच में कमेटी द्वारा १८ बिंदुओं में जांच कर सभी भर्ती प्रक्रिया को अवैध बताया गया था फिर भी जांच की लीपापोती करके भर्ती शिक्षको का अवैध और अयोग्य बताया गया था। उक्त दोनों भर्तीयों में व्यापक तौर पर डी एड बी एड व अनुभव प्रमाण में फर्जीवाड़े का खुला खेल खेला गया था और फर्जी प्रमाण पत्रों का जमकर इस्तेमाल किया गया है । जब पोल खुलने के डर से मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अब तक कार्यरत शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराया गया है ,लगभग समस्त जिलों में इस तरह का फर्जीवाड़ा किया गया है किन्तु महाकौशल क्षेत्र इन फर्जी अंकसुचियों के बुते बने शिक्षकों से भरा पडा है। बालाघाट जिले से प्रांरभ होकर यह फर्जीवाड़ा अन्य जिलों तक पहुंचा । बालाघाट के बिरसा बैहर परसवाड़ा में इस धांधली का व्यापक प्रभाव देखा गया। उक्त सम्बन्ध में शिकायतों के बाद भी अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी है। 3 हाथरस उत्तरप्रदेश की घटना को लेकर ओबीसी महासभा बिरसा के बैनर तले आज ग्राम बोरी के युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। दलित बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर ’युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। 4 लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भांडामुरी के कछारटोला में बिती 30 सितंबर की रात्रि में 26 वर्षीय नवविवाहिता सुनीता मरठे की पति अरविंद मरठे द्वारा सर में लठ मारकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी सघनता से पुलिस द्वारा जांच करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायालय प्रस्तुत कर दिया है। 5 बालाघाट देश में १ अक्टूम्बर को बी एस एन एल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस दिवस को कर्मचारियो ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर काला दिवस के रूप मे मनाया। इस संबध में बताया कि बी एस एन एल की ४ जी सेवा की शुरूआत को रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्मित की जा रही बाधाओं की निंदा करते है। 6. 30 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 53 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 29 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 30 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1158 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 750 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 391 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 8. वारासिवनी - अतिक्रमण कार्यवाही मे अपना घरौदा गवां चुके पीडित गरीब परिवार की अनिष्चित कालीन हडताल को प्रषासन ने आष्वासन के साथ समाप्त करवाया । हडतालियों से चर्चा करने तहसीलदार राजेन्द्र सिंह तेकाम एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार मीना अपने अमले के साथ हडताल स्थल पर पहुचे । हडताली परिवार ने प्रषासन द्वारा दिये गये आष्वासन पर सहमति जताते हुए अपनी भूख हडताल समयावधी तक मांग पूरी होने तक स्थगित करने की बात कही ।जानकारी अनुसार विगत दिनों ग्राम सिकंद्रा पटेलटोला में मनीष डोंगरे पिता ज्ञानदास डोंगरे एवं मनीष की पत्नि चित्ररेखा डोंगरे के झोपडेनुमा आवास पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही करते तोडफोड कर अन्य सामग्रियों की जप्ती बनाई गई थी । जिसके बाद पीडित परिवार ने प्रशासन से पट्टा एवं आवास मुहैया कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने अनिष्चित कालीन भूख हडताल पर बैठ गये थे । गौरतलब है कि विगत 26 सितम्बर को देर शाम वारासिवनी राजस्व अधिकारी व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अमले द्वारा सिकंद्रा पटेलटोला में शासकीय भूमि पर पिछले 05 वर्ष से किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।