(1 ) इंदौर की सड़क छाप डांसिंग गर्ल श्रेया ने माफी माँगी इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने इंदौर पुलिस से माफी मांग ली है , वह इंदौर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीयों पास अपनी मां के साथ पहुंचीं। यहां पर श्रेया ट्रैफिक DSP से मिलीं और उसने उनसे सॉरी बोलकर 200 रुपए का चालान भी भरा। गौरतलब है की श्रेया ने इंदौर के रसोमा चौराहे पर ट्राफिक नियमो को तोड़कर डांस किया था (2 ) भोपाल में रैश ड्राइविंग से खतरनाक एक्सीडेंट भोपाल के मिसरोद इलाके में होशंगाबाद रोड हाईवे पर देर रात एक लग्जरी कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दो युवक रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ फिंका गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार को लॉक कर भाग गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है | (3 ) मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की आज महाबैठक MP के लाखों अधिकारी-कर्मचारीयो ने DA और प्रमोशन के मुद्दे पर मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की आज 18 सितंबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय मीटिंग है। दावा किया गया है की इसमें मोर्चा के सभी 52 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे और आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। (4 ) भोपाल में दो लाख में बाघों को गोद लेने की योजना भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क के बाघों को दो लाख रुपये में एक साल तक गोद ले सकते हैं। पार्क प्रबंधन ने गोद लेने के लिए नए सिरे से शुल्क और प्रक्रिया तय की है। वन विहार के बाघों को एक साल तक गोद लेने का खर्च दो लाख रुपये तय किया गया है। (5 ) किसानों को अक्टूबर में मिल सकती है फसल बीमा राशि मध्यप्रदेश में पिछले साल अतिवर्षा से खराब हुई सोयाबीन, अरहर सहित अन्य फसलों के बीमा की राशि किसानों को अक्टूबर में मिलने की संभावना है। कृषि विभाग ने किसानों के प्रकरण बीमा कंपनियों को भेज दिए और वह राजस्व विभाग के साथ फसल नुकसान की जानकारी को अंतिम रूप दे रहा है। (6 ) एमपी में कमजोर पड़ा मानसून ! मध्यप्रदेश में एक्टिव मानसून अब कुछ कमजोर पड़ा है , मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उज्जैन समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज शाम तक भोपाल और इंदौर के साथ मालवा निमाड़ और बुंदेलखंड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। (7 ) उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन के लिए सांसद दिल्ली पहुंचे उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर उज्जैन- झालावाड़ रोड के बीच लाइन बिछाने व उज्जैन सहित संसदीय क्षेत्र के विभिन्ना रेलवे स्टेशनों के लिए दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए चर्चा की । (8 ) आज आठ घंटे जबलपुर में रहेंगे अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एमपी के दौरे पर रहेंगे , शाह आज जबलपुर शहर में आठ घंटे रहेंगे। शाह यहां मुख्य रूप से गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। वे यहां बूथ अध्यक्षों को भी संबोधित करेंगे | (9 ) कांग्रेस विधायक कुशवाह की गिरफ्तारी आदेश पर रोक एमपी के मुरैना के सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट की एकल पीठ ने उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत सबलगढ़ कोर्ट ने उन्हे छोटे भाई की बहू की हत्या के मामले में आरोपित बनाकर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। (10 ) मूंग की दाल की आवक नहीं होने से कीमतों में तेजी इंदौर अनाज मंडी सहित छावनी मंडी में मूंग की दाल की आवक पर्याप्त मात्रा में नहीं होने और छुटपुट लेवाली रहने से कीमतों में तेजी बनी हुई है ।यहां मूंग 100 रुपये बढ़कर 6700- 7900 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है वहीं उड़द की दाल में भी मांग अच्छी बनी हुई है |