अप्रैल के मध्य में कम होगी कोरोना की दूसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे देश के लिए राहत की खबर है। IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक गणितीय मॉडल सूत्र की स्टडी कर यह संभावना जताई है की अप्रैल महीने के मध्य तक दूसरी लहर का पीक आ जाएगा। यानी इस समय एक दिन में मिल रहे नए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा होगी। इसके बाद संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे। सावधान ! कोरोना के बाद इस बीमारी से खतरा पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है वहीं होली गुजरने के बाद मौसम में हुए बदलाव ने नई परेशानी खड़ी कर दी है. देश में अब डेंगू और मलेरिया के मामले भी सामने आने लगे हैं। नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में रैली की। उन्होंने कहा कि इन दिनों TMC में मंथन चल रहा है। TMC के समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी ने ताव में आकर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन ये उनकी बहुत बड़ी गलती साबित होगी। MP के गांव में संदिग्ध मौतें, सकते में ग्रामीण आरएसएस का मिलकर सामना करेंगे किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में संघ पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि आरएसएस का मिलकर सामना करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी सेहत में लगातार सुधार के बाद आज सुबह आईसीयू से एम्स के एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में ये बात कही गयी है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें 4 CRPF और एक DRG का जवान है। सचिन वझे की कस्टडी 7 अप्रैल तक एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे की कस्टडी 7 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। स्पेशल कोर्ट ने NIA को निर्देश दिए हैं कि वझे को हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पाकिस्तान भारत के साथ कोई व्यापार नहीं करेगा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से चीनी और कपास के आयात को इजाजत दिए जाने पर चौतरफा बवाल मचने के बाद यह फैसला किया है कि पाकिस्तान भारत के साथ कोई व्यापार नहीं करेगा। यह फैसला कैबिनेट के अहम सदस्यों के साथ सलाह-मशविरे के बाद किया है।