1 प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किए जा रहे प्रयास का कांग्रेस सेवा दल यूथ ब्रिगेड ने सड़कों पर उतर कर विरोध किया. गुरुवार को जबलपुर में घमापुर चौक पर कांग्रेस सेवा दल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता जमा हुए और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन दोनों नेताओं ने कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को खरीदने की साजिश की है. 2 जबलपुर एक तरफ शासन प्रसाशन बच्चो की शिक्षा को लेकर औऱ उनके भविष्य को लेकर हर संभव प्रयास करने में जुटी है, तो वही एक ऐसा भी स्कूल है जिसने एक छात्रा के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ किया कि उसे 12 वी की बोर्ड की परीक्षा ही नही देने मिली,,ये पूरा मामला प्रकाश में आया है जबलपुर स्थित अधारताल के यश नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल का जहाँ सुहागी निवासी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान पटेल का प्रवेश पत्र ही जारी नही किया गया,,जिसके चलते उसे 12वी की बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ा,,वही फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का प्रवेश पत्र जारी नही किया,,जबकि परिजनों ने 8 दिन पहले स्कूल में जाकर छात्रा मुस्कान पटेल की पूरी बकाया फीस 14500 रुपये स्कूल प्रभंधन को जमा करा दी गयी, 3 कोरोनावायरस को लेकर देश में हाई अलर्ट है। वहीं बैंको में और सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क पहनकर काम कर रहे है। वहीं बैको में कर्मचारी मास्क पहन कर काम कर रहे हैं।