क्या पॉलिटिक्स में जाएंगे Akshay Kumar? - टाइटल सिनेमा के जरिए ही समाज के लिए काम करने की कोशिश पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर एक्टर अक्षय कुमार का नाम पहले भी सुर्खियों में रह चुका है और अब एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है. दरअसल, हाल ही में लंदन के पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित "Hindujas and Bollywood" के बुक लॉन्च पर एक्टर से पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किया गया. इस पर खिलाड़ी कुमार ने जवाब दिया कि वो सिनेमा के जरिए ही समाज के लिए काम करने की कोशिश करते हैं. 500 सालों के इतिहास पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष और बलिदान को अब पर्दे पर दिखाया जाएगा. राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए पर्दे पर दिखाने की तैयारी की जा रही है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण की हर एक कड़ी को पेश किया जाएगा. फिल्म का उद्देश्य राम मंदिर आंदोलन के पिछले 500 सालों के संघर्ष को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा टूर पर हैं। उनके साथ उनकी पूरी टीम भी कनाडा में हैं। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपिल अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करते हैं। उनके साथ के लोग उनकी बातें सुनकर हंसने लगते हैं। कपिल से कैमरा संभाल रहा शख्स कहता है, ‘ओपन जीप को खुली छोड़ दिया।’ तब कपिल उसे जवाब देते हैं, ‘ओपन जीप खुली ही होती है। वीडियो शेयर कर कपिल ने कैप्शन में लिखा, ‘टू मच इंग्लिश #toronto #canada ।