क्षेत्रीय
जिले की स्वास्थ सुविधाओं की हालत बेहद दयनीय है अस्पतालों में डॉक्टर न होने से रोज मरीज अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है बात करे नरसिंहपुर जिले के करेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तो यहाँ डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाएं और बच्चा दोनों भगवान भरोसे है करेली के अस्पताल में महिला प्रसूति डॉक्टर ना होने से यहां पर आने वाली सैकड़ों महिलाओं की जान एवं बच्चे की जान को खतरा बना रहता है करेली शहर के आसपास लगभग 1 सैकड़ा से अधिक गांव के लोग करेली की अस्पताल पर निर्भर है पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से भी यहां पर महिला डॉक्टर ना होने से ना जाने कितने लोगों को परेशान होकर भटकना पड़ता है #karelinews #congress #hindinews #mpnews