क्षेत्रीय
07-Aug-2019

1 जिले के सांसद नकुल नाथ दो दिनी प्रवास पर 8 अगस्त को छिंदवाड़ा आ रहे हैं जबकि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन होगा । सांसद नकुल नाथ गुरुवार सुबह साढे10 बजे शिकारपुर स्थित कार्यालय में आम लोगों से भेंट करेंगे । वहीं सांसद नकुल नाथ हितग्राहियों को उनके हितलाभ बांटने शहर के वार्ड 34 के कुर्मी समाज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही 9 अगस्त मुख्यमंत्री कमल नाथ विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शुक्रवार को छिन्दवाड़ा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 दो दिनों से हो रही बारिश से जहां शहर तरबतर हो गया। वहीं गांवों को जोडऩे वाले नालों में उफान आ गया। जिससे कई घंटो तक लोगों का संपर्क टूटा रहा। वार्ड 24सोनपुर-सारसवाड़ा के लोगों को खासी परेशानी हुई। बच्चे स्कूल तो पुरूष वर्ग काम पर नहीं जा सके। वहीं कुछ लोगों ने पानी से ही निकलना ठीक समझा । बता दें कि वार्ड 24 में पीएम आवास के 1000 से अधिक परिवार हैं जिन्हे पानी से निकलने का अनुभव नहीं है। और 5 किमी वाले मार्ग में 5 नाले हैं और करीब करीब सभी में पानी आ चुका है। 3 क्विज जीतो और हिंदुस्तान का दिल घूमकर आओ, नाम से एमएलबी विद्यालय में पर्यटन विभाग द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पहले 148 टीमो ने भाग लिया जिसमे 6 टीमें सलेक्ट हुई। इन 6 टीमो में भी 10 राउंड क्विज हुए, जिसमे टॉप 3 टीमो को 2 राते तीन दिन और बॉटम 3 टीमो को 1 रात 2 दिन के लिये प्रदेश के पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ वरदमूर्ति मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे,एमएलबी प्रचार्य लक्छ्मन तुरणकार मुख्य रूप से शामिल रहे। 4 छिंदवाड़ा की उमरानाला चौकी से डकैती कांड के आठ आरोपी मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर फरार हो गए। इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हुए है। इनमें से एक आरक्षक की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने जिले भर में नाकेबंदी कराते हुए तीन अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में भेजी थी। इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरहवाही पाए जाने से एसपी ने टीआई समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चौकी से पुलिस को चकमा देकर भागे आठ आरोपियों में से तीन आरोपियों को नागपुर के कलमना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार है। एसपी मनोज राय का कहना है कि आरोपियों की तलाश में टीम भेजी गई थी जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


खबरें और भी हैं